Meerut News : दो बच्चों की जान लेने वाले तांत्रिक के घर की खोदाई कर जांच हुई तो सामने आएंगे कई राज
Meerut News मेरठ के सरधना में तांत्रिक असद के द्वारा दो बच्चों की बलि दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों के परिवारों ने तांत्रिक के घर की खोदाई कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि दूसरे बच्चे का शव भी वहीं दफन हो सकता है। पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर खोदाई कराने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, सरधना (मेरठ)। तंत्र क्रिया के लिए दो बच्चों की जान लेने वाले तांत्रिक के घर की खोदाई कराने की मांग मृत किशोर व बालक के स्वजन ने की है। उनका कहना है, बालक का शव तांत्रिक के घर में ही छिपा हुआ है। खोदाई की जाए तो वहां कई अन्य शव भी मिल सकते हैं। उन्होंने सरधना थाना पुलिस को पत्र सौंपा है।
पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर खोदाई कराने का आश्वासन दिया है। स्वजन का आरोप है कि तांत्रिक सिद्धि हासिल करने के नाम पर 11 बच्चों की बलि देने की योजना पर काम कर रहा था। उन्होंने तांत्रिक असद से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान करने की मांग की।
यह है मामला
सरधना थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी तांत्रिक असद ने तंत्रक्रिया के लिए अपनी ही गली में रहने वाले 11 वर्षीय बालक व 15 वर्षीय किशोर की अपहरण कर हत्या कर दी थी। आरोपित ने तंत्र क्रिया व हत्या से पहले दोनों से दुष्कर्म भी किया था।
किशोर का शव पुलिस ने शनिवार को आरोपित की निशानदेही पर बरामद किया था। तांत्रिक ने स्वजन से पांच लाख रुपये फिरौती भी मांगी थी, ताकि पुलिस व परिवार वालों को भटकाया जा सके।
बालक के कपड़े बरामद शव बरामद नहीं
पुलिस पूछताछ में असद ने एक बालक की हत्या करना भी स्वीकारा। पुलिस ने बालक के कपड़े बरामद कर लिए लेकिन शव बरामद नहीं कर पाई। मृतक के स्वजन व ग्रामीणों के मुताबिक, असद ने पुलिस को बताया है कि वह 10 बालक व एक बालिका की बलि देकर सिद्धियां हासिल करना चाहता था। तांत्रिक ने 11 बच्चों की सूची बना रखी थी।
असद के मकान की खोदाई की जाए तो वहां अन्य शव भी मिल सकते हैं। इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह का कहना है कि स्वजन ने तांत्रिक के घर की खोदाई की मांग की है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति ली जाएगी।
तंत्र क्रिया से पहले मंगाता था सिगरेट का पैकेट
ग्रामीणों ने बताया कि तांत्रिक के पास दूर-दूर से लोग आते थे। वह लोगों से सिगरेट का पैकेट लाने को कहता था। सिगरेट पीकर इधर-उधर की बातें कर जाल में फंसाता था। वह 1100 से 11 हजार रुपये तक वसूलता था। ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे बालक का शव तांत्रिक के घर में ही दफन है। वह अपने घर में किसी मोहल्ले वाले को नहीं बुलाता था।
किशोर के लापता होने पर पुलिस ने आसपास के सभी घरों की तलाशी ली, लेकिन असद का घर छोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तांत्रिक की इस हरकत से गांव बदनाम हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक, असद के साथ अन्य लोग भी जुड़े हैं। मुजफ्फरनगर या सहारनपुर में तांत्रिक का गुरु है। उसके कहने पर ही उसने दो बच्चों की बलि दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।