Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : शिव मंदिर परिसर में धार्मिक पुस्तकों के पास मिली हड्डी, लोगों ने जताया रोष

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:57 AM (IST)

    Meerut News मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रोशनी कुंज स्थित शिव मंदिर परिसर में धार्मिक पुस्तकों के पास एक हड्डी मिलने से लोगों में रोष फैल गया। मंदिर के पुजारी शंकर ने सुबह पूजा के लिए पहुंचने पर हड्डी देखी। क्षेत्र के निवासियों ने घटना की निंदा की। पुलिस ने अभी जानकारी से इन्कार किया है।

    Hero Image
    शिव मंदिर परिसर में धार्मिक पुस्तकों के पास मिली हड्डी, लोगों ने जताया रोष

    जागरण संवाददाता, मेरठ : पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की कालोनी रोशनी कुंज स्थित शिव मंदिर परिसर में किसी शरारती तत्व ने धार्मिक पुस्तकों के पास हड्डी रख दी। सुबह जब मंदिर पुजारी पूजा करने पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पड़ोसी जमा हो गए, उन्होंने इसका विरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रोशनी कुंज कालोनी स्थित भगवान शिव का मंदिर है। मंदिर पुजारी बिहार के मधुबनी निवासी शंकर ने बताया कि बुधवार रात को मंदिर बंद कर वह घर गए थे। गुरुवार सुबह करीब 4:00 बजे रोज की तरह राजू मंदिर की साफ सफाई और धुलाई करने पहुंचा था। उसके बाद भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया।

    सात बजे मंदिर पुजारी शंकर पहुंचे। पुजारी ने बताया कि जिस स्थान पर वह बैठते हैं, वहां धार्मिक पुस्तक और पूजा सामग्री रखी हुई है। वहीं पर एक हड्डी पड़ी थी। सूचना पर पड़ोसी जमा हो गए।

    कालोनी वालों ने शरारती तत्व द्वारा की गई इस हरकत का विरोध किया। कालोनी के निवासी संजय सिंह और उमाशंकर सिंह ने बताया कि मंदिर में सीसी कैमरे नहीं है। वह जल्द ही कमरे लगवाएंगे। जिसने भी इस तरह की हरकत की है, वह माफी के काबिल नहीं है।

    वह अपने स्तर से जानकारी जुटा रहे हैं कि आखिरकार कौन यह कर सकता है। विरोध करने वालों में शमशेर सिंह, अमित शर्मा, प्रदीप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम रमेश चंद शर्मा का कहना है कि अभी जानकारी नहीं मिली है। उसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner