युवक बोला- मेरे बचपन का प्यार है... रोका तो तान दिया तमंचा, फिर लड़की के शब्दों ने कर दिया हैरान
मेरठ के मवाना में एक युवक ने अपने साथियों के साथ एक युवती को अगवा करने की कोशिश की। युवती के परिवार के विरोध करने पर उसने तमंचे से धमकाया और फायरिंग भी की। आरोपी ने दावा किया कि वह युवती से बचपन से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मवाना। नगर के मुहल्ला मुन्नालाल में गुरुवार शाम एक युवक ने दो साथियों संग पहुंच युवती को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। कहा, यह मेरा बचपन का प्यार है, इससे ही निकाह करूंगा। युवती की मां व छोटी बहन ने विरोध किया युवक ने तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी।
20 मिनट तक पूरे परिवार को बंधक बनाकर रखा। डराने को फायरिंग भी की। शोर व फायरिंग की आवाज सुन लोगों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। आरोपित युवती के चाचा का साला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
हस्तिनापुर के गांव गणेशपुर निवासी नईमुद्दीन फर्नीचर का काम करता है। वर्तमान में वह मुहल्ला मुन्नालाल में रहता है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे नईमुद्दीन की पत्नी गुलजार ओर बेटी सोनिया व सनोवर घर पर थे। इसी दौरान नईम के छोटे भाई अनवार का साला शोएब पुत्र अल्ताफ निवासी स्याल मारकपुर भावनपुर कार से दो साथियों संग पहुंचा।
शोएब ने सोनिया को साथ चलने को कहा। उसने इंकार कर दिया। इस पर आरोपित ने उस पर तमंचा तान दिया। उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया। मां व छोटी बहन ने विरोध किया तो उसने तमंचा तान दिया। करीब 20 मिनट तक फिल्मी अंदाज में मां व दो बेटियों को बंधक बना लिया। वह सोनिया को साथ ले जाने की जिद पर अड़ा रहा।
कहा, वह उसे बचपन से प्यार करता है। सोनिया नहीं मानी तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच पड़ोसी भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपित को घेरने का प्रयास किया। शोएब व उसके दोस्तों ने सभी को धमकाया। भीड़ बढ़ने पर वह फायरिंग करते हुए साथियों संग फरार हो गए।
इस बीच पुलिस भी पहुंच गई ओर पूरे मामले की जानकारी ली। गुलजार ने बताया, आरोपित उनकी फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। वह घर पर भी आता जाता था। उसने थाने पर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।