Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : 'इस गली से जाने पर देना होगा हफ्ता', कहते हुए दबंगों ने युवक पर किया हमला, जान से मारने की दी धमकी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:53 PM (IST)

    Meerut News शहर में एक युवक अपने दोस्त के साथ अपनी मौसी के घर जा रहा था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोककर हफ्ता मांगा और उसकी जेब से पैसे और मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    Hero Image
    गली से गुजरने का मांगा हफ्ता, 22 हजार की नकदी और मोबाइल छीना

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दोस्त के साथ मौसी के घर जा रहे युवक को छह युवकों ने बीच रास्ते में रोक लिया। आरोपितों ने युवक से गली से गुजरने का हफ्ता मांगा। उसकी जेब से 22 हजार की नकदी और मोबाइल निकाल लिया। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिसाड़ी गेट क्षेत्र की मदीना कालोनी निवासी सलमान ने बताया कि उसका भाई रिजवान अपने दोस्त जुम्मा के साथ शुक्रवार देर रात में अपनी मौसी के घर उज्जवल गार्डन जा रहा था। आरोप है कि साकिब, साद, सलमान व तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया।

    उक्त सभी ने दोनों के साथ गाली-गलौज करते हुए कहा कि इस गली से जाना है तो हफ्ता देना होगा। यह कहते हुए आरोपितों ने रिजवान की जेब से 22 हजार रुपये नकदी और मोबाइल निकाल लिया। रिजवान ने विरोध किया तो उक्त सभी ने उन दोनों के साथ लात-घूसों से मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।

    हमले में रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जिन्हें देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। वहीं, सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी अशोक शर्मा का कहना है कि घायल के भाई की तहरीर मिली है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।