Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले के युवक को दुबई में नौकरी का दिया झांसा, दवा के नाम पर ड्रग्स का पैकेट थमाया, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:18 PM (IST)

    Meerut News नौकरी के लालच में मेरठ के एक युवक को दुबई भेजा गया जहां एयरपोर्ट पर वह ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। एजेंटों ने उसे एक पैकेट दिया था जिसमें प्रतिबंधित दवाइयां व ड्रग्स थीं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक की मां ने धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नौकरी का झांसा दे युवक को ड्रग्स देकर भेज दिया दुबई (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ड्रग्स माफिया ने एक युवक को दवाई का पैकेट देकर दुबई भेज दिया। एयरपोर्ट पर जांच हुई तो युवक को कस्टम पुलिस ने प्रतिबंधित दवाई व ड्रग्स के आरोप में पकड़ लिया। युवक की मां ने दुबई भेजने वाले एजेंट से बातचीत की तो उन्होंने जानकारी से इन्कार कर दिया। युवक की मां ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। स्वजन बेटे से संपर्क करने व मामले की जानकारी करने में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय बहलीम निवासी मिजरा पत्नी यूनुस ने बताया कि उसके बेटे शकील को फैसल, शाहजेब कुरैशी, सफाहत उर्फ राजा निवासी पिलोखड़ी लिसडी गेट व आलम निवासी दिल्ली ने दुबई में नौकरी का झांसा दिया। उससे दुबई भेजने के नाम पर दो लाख रुपये ले लिए।

    एक सितंबर को आरोपितों ने शकील को टिकट देकर दुबई भेज दिया। उसे जाने से पहले आरोपितों ने एक दवाई का पैकेट दिया। कहा, दुबई में उसे लेने जो युवक आएगा, उसे यह पैकेट दे देना। दुबई एयरपोर्ट पर शकील पहुंचा। चेकिंग के दौरान उसके पास के दवाइयों के पैकेट की जांच हुई तो वह प्रतिबंधित थीं। उनमें ड्रग्स भी था।

    दुबई पुलिस ने तत्काल शकील को हिरासत में ले लिया। दुबई पुलिस ने शकील के स्वजन को पूरे मामले की जानकारी दी।

    मिजरा का आरोप है कि शकील के पकड़े जाने पर जब वह आरोपितों से मिलने घर गई तो उन्होंने शकील को जानने से इन्कार कर दिया। उसके बारे में किसी जानकारी नहीं होने की बात कही। कहा, उन्होंने उसे दुबई नहीं भेजा है। 

    मिजरा के जाते ही आरोपित अंडरग्राउंड हो गए। मिजरा ने आरोप लगाया कि आरोपित पहले भी इसी तरह बेरोजगार युवकों को दवाई लेकर फंसाकर दुबई भेज चुके हैं। कुछ के पकड़े जाने का भी मिजरा ने दावा किया।

    कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों के घर दबिश दी तो वह नहीं मिले। इंस्पेक्टर कोतवाली जितेन्द्र कुमार का कहना है, आरोपितों की तलाश की जा रही है।