Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : SSP आफिस से युवती के अपहरण का प्रयास, जमकर हंगामा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 05:45 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में एक युवती अपने प्रेमी के साथ एसएसपी आफिस सुरक्षा मांगने पहुंची जहाँ उसके परिवार ने उसे जबरन उठाने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर पुलिस ने उसे बचाया और परिवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को सिविल लाइन थाने भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मेरठ एसएसपी आफिस से युवती के अपहरण का प्रयास (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रेम विवाह करने वाला युगल सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी आफिस पहुंचा। इस दौरान युवती के स्वजन ने उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया। स्वजन उसे जबरन खींचकर ले जाने लगे तो युवती ने शोर मचाकर हंगामा कर दिया। इस पर एसएसपी आफिस पर तैनात पुलिस कर्मियों ने युवती को बचाया। आरोपितों को हिरासत में ले लिया तो उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को सिविल लाइन थाने में भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    लिसाड़ी गेट लक्खीपुरा निवासी युवती मुमताज 19 जुलाई को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के 100 फुटा निवासी प्रेमी फरदीन के साथ घर छोड़कर चली गई थी। दोनों ने निकाह कर लिया। सोमवार को मुमताज को लेकर वह एसएसपी आफिस पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई। इसी दौरान मुमताज के स्वजन को इसकी भनक लग गई।

    मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मुमताज का भाई ओर मां स्वजन संग एसएसपी आफिस पहुंच गए। उन्होंने मुमताज को जबरन एसएसपी आफिस से उठकर ले जाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर एसएसपी आफिस पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुमताज व फरदीन को बचाया। काफी देर तक इस दौरान हंगामा होता रहा। पुलिसकर्मियों ने सख्त रुख अपनाया तो वह शांत हुए। दोनों पक्षों को थाना सिविल लाइन ले जाया गया।

    चोरी की बाइक को खींचकर ला रहा वाहन चोर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। रविवार को कंकरखेड़ा थाना पुलिसकर्मी कैलाशी हॉस्पिटल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने कैलाशी हॉस्पिटल की ओर से एक युवक को देखा जो बाइक को पैदल खींचता हुआ ला रहा था। बाइक पर अगली नंबर प्लेट आधी थी, जबकि पिछली नंबर प्लेट नहीं थी।

    शक होने पर पुलिस ने युवक को रुकने के लिए कहा, जिस पर युवक बाइक को छोड़ कैलाशी हॉस्पिटल की सर्विस रोड की तरफ भाग निकला। पुलिस ने दौड़कर घेराबंदी की और युवक को धर दबोचा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अंकुश निवासी मंगलपुरी कंकरखेड़ा बताया।

    पुलिस ने बाइक के कागज मांगे जो नहीं दिखा सका। पुलिस ने अपने मोबाइल में एप के माध्यम से बाइक नंबर सर्च कर पता किया, जिसमें बाइक का असली मालिक सरधना थाना क्षेत्र में गांव सलावा निवासी करन पुत्र ओमी था। सख्ती से पूछताछ के बाद अंकुश ने पुलिस को बताया कि उसने यह बाइक चोरी की थी। कहां से चोरी की यह उसे भी याद नहीं है। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।