Meerut: 'मेरे बच्चों का ध्यान रखना...' देवर को फोन पर यह कहकर मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला ने दी जान
Meerut News मेरठ के नूरनगर हाल्ट पर एक महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने रिश्ते के देवर को फोन करके बच्चों का ध्यान रखने को कहा था। देवर ने तुरंत कई बार फोन किया लेकिन महिला ने नहीं उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। नूरनगर हाल्ट पर पहुंचकर एक महिला ने अपने रिश्ते के देवर को फोन करके कहा कि 'मेरे बच्चों का ध्यान रखना, मैं मर रही हूं।' यह कहकर महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। फोन सुनने के बाद देवर ने छह बार काल की, लेकिन महिला ने एक बार भी काल रिसीव नहीं की। हाल्ट पर मौजूद लोगों ने भी महिला का बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव को मर्चरी भेज दिया।
तीन साल से सऊदी गया है पति
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की समर कालोनी डी ब्लाक निवासी 32 वर्षीय शाहीन पत्नी किस्मत अली अपनी नौ वर्षीय बेटी रमिदा और तीन वर्षीय बेटे जकी और ससुर सईद अहमद के साथ रहती है। किस्मत अली तीन साल से सऊदी अरब गया हुआ है। वह वहां एसी रिपेयरिंग का कार्य करता है।
सईद ने बताया कि करीब ढाई बजे उसने शाहीन से बच्चों को ट्यूशन भेजने के लिए तैयार करने को कहा था। बच्चों को तैयार करने की बजाय शाहीन बुर्का पहनकर घर से निकल गई। इसके बाद शाहीन नूरनगर हाल्ट पहुंची और रिश्ते के देवर अजीम से फोन पर बात करते हुए मरने की बात कही। अजीम यह सुनते ही नूरनगर हाल्ट के लिए निकल गया।
इस बीच अजीम ने शाहीन को छह बार काल की, लेकिन उसने एक काल भी रिसीव नहीं की। जब वह हाल्ट पर पहुंचा तो शाहीन मृत पड़ी थी। वहां मौजूद लोगों ने अजीम को बताया कि उन्होंने महिला को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और मालगाड़ी के आते ही उनसे छुटकर कूद गई। जानकारी होने पर हूमायूं नगर निवासी शाहीन की मां और अन्य स्वजन रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मर्चरी को भेज दिया। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि शव को मर्चरी भेज दिया है। महिला की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।