फेशियल कराने ब्यूटी पार्लर गई महिला को पीटा, चेहरे पर छिड़का स्प्रे, वीडियो वायरल, मेरठ में दो के खिलाफ मुकदमा
Meerut News मेरठ में एक ब्यूटी पार्लर में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। घटना पल्लवपुरम फेज-वन में हुई जहां ज्योति नामक महिला फेशियल कराने गई थी। ब्यूटी पार्लर संचालिका से कहासुनी के बाद मारपीट हुई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। ब्यूटी पार्लर में महिला से मारपीट कर चेहरे पर लगे कपड़े को हटाने व स्प्रे करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। 27 सेकेंड के वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिन पर एससी एसटी व मारपीट का केस दर्ज हुआ है।
पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 26 अगस्त को पल्हैड़ा निवासी ज्योति पल्लवपुरम फेज-वन स्थित ब्यूटी पार्लर में फेशियल कराने गई थी। वहां ज्योति का ब्यूटी पार्लर संचालिका शोभा से किसी बात पर कहासुनी हो गई। ज्योति के विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। ज्योति का चेहरा कपड़े से ढका था। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कपड़े को हटाने का प्रयास किया, जिससे ज्योति गिरने से बची। इसी दौरान एक महिला ने बैग से स्प्रे निकालकर उसके चेहरे पर छिड़क दिया।
किसी ने घटना का वीडियो बनाकर मैसेज के साथ इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। रविवार को वीडियो पल्लवपुरम पुलिस को मिला तो जांच पड़ताल कराई गई। इंस्पेक्टर ने कहा कि धारा-151 में ब्यूटी पार्लर संचालिका शोभा के पति आलोक और चेहरे से कपड़ा हटाने के आरोपित बिहार निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है। इन पर एससी एसटी व मारपीट का केस दर्ज हुआ है। शोभा की तहरीर पर ज्योति पर चोरी का केस दर्ज हुआ है।
मुकदमा वापस नहीं लेने पर दी हत्या की धमकी
जागरण संवाददाता, मेरठ : लोहियानगर थानाक्षेत्र के गांव नरहाड़ा निवासी नदीम पुत्र मुरसलीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 मई को उस पर गांव निवासी पप्पू, जुनैद, सादिक, इमरान, नवेद व शाहरुख ने जानलेवा हमला किया था। सभी को थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में जेल भेजा था। आरोप है कि जमानत पर आने के बाद उक्त सभी अब उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। थाना प्रभारी योगेश चंद्र का कहना है कि छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।