Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Veterans Rally in Meerut: पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान को होगी रैली, इन जिलों के लिए है यह आयोजन

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में 20 सितंबर को वेटरन्स रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में पूर्व सैनिकों वीर नारियों और उनके आश्रितों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। सेना के अधिकारी मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे। पेंशन संबंधित मामलों के निवारण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    मेरठ में वेटरन्स रैली का आयोजन 20 सितम्बर को

    जागरण संवाददाता, मेरठ। पश्चिम यूपी सब एरिया मुख्यालय की ओर से भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए वेटरन्स रैली का आयोजन 20 सितम्बर को किया जाएगा। यह रैली मेरठ कैंट स्थित अब्दुल हमीद सैनिक इंस्टीट्यूट में सुबह नौ बजे से शुरू होगी। इसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और शामली जिलों के बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके आश्रित शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को उपलब्ध योजनाओं और सुविधाओं से अवगत कराना है। इसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जो प्रतिभागियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। पेंशन से संबंधित मामलों का निवारण विशेष रूप से वेटरन्स सेल, सीडीए (पीडी) मेरठ, बैंकों और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही स्पर्श पेंशन पोर्टल में पंजीकरण, जीवन प्रमाण पत्र की जानकारी और मोबाइल ऐप के जरिए पेंशन प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

    कैंटीन सुविधा, चिकित्सकीय जांच और लैब सेवाएं भी मिलेंगी

    रैली में सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए रोजगार के अवसरों की जानकारी आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट सेल की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त कैंटीन सुविधा, चिकित्सकीय जांच और लैब सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।

    कर्नल (वेटरन्स) जीएस आंतल ने बताया कि वेटरन्स रैली का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों तक विभिन्न लाभकारी योजनाओं और सुविधाओं को पहुंचाना है। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस रैली में सम्मिलित हों ताकि उन्हें पेंशन, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।