मेरठ से वंदेभारत का अयोध्या और वाराणसी तक हुआ विस्तार, दैनिक जागरण का अभियान लाया रंग, जानें क्या है किराया
Meerut News मेरठ से लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेन का मेरठ से संचालन 31 अगस्त 2023 को आरंभ हुआ था। वंदेभारत ट्रेन अब अयोध्या और वाराणसी तक जाएगी। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं। ट्रेन का अयोध्या तक बिना खान पान की सुविधा के चेयरकार श्रेणी का किराया 1295 रुपये है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ से लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेन का मेरठ से संचालन 31 अगस्त 2023 को आरंभ हुआ था। आरंभ से ही ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम चल रही है। दैनिक जागरण ने आम जन की मांग को देखते हुए इसे अयोध्या और वाराणसी तक संचालित करने के लिए अभियान स्वरूप खबरों का प्रकाशन किया था।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर एक जुलाई को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को 27 अगस्त से अयोध्या और वाराणसी तक विस्तारित करने पर स्वीकृति प्रदान की थी। साथ ही हापुड़ में ट्रेन का स्टापेज निर्धारित करने के आदेश अधिकारियों को दिए थे। ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। किसी आपात स्थिति में यात्री लोको पायलट से सीट पर बैठे बैठे बात कर सकते हैं। हर ट्रेन के स्टाप के पहले पूर्व सूचना देने का भी प्रबंध है।
अभी भी ट्रेन में यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि नहीं है। ट्रेन का अयोध्या तक बिना खान पान की सुविधा के चेयरकार श्रेणी का किराया 1295 और वाराणसी का किराया कि 1540 रुपये है। चेयरकार में मेरठ से वाराणसी तक खानपान शुल्क 375 और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 470 रुपये है। जेल चुंगी स्थित वीके कम्युनिकेशन के वरुण गोयल ने बताया कि अभी शुरुआत है आने वाले दिनों में इसमें वृद्धि होगी। कहा लोग इतनी लंबी दूरी के लिए शयन सुविधा वाली ट्रेनों को प्राथमिकता देते हैं। अगर इस ट्रेन को रात में संचलित किया जाएगा। तो यात्रियों को और सुविधा होगी।
मेरठ से अलग अलग स्टेशनों का किराया
स्टेशन चेयरकार का किराया एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया
हापुड़ 380 705
मुरादाबाद 615 1110
बरेली 770 1425
लखनऊ 1365 2425
अयोध्या धाम 1605 2900
वाराणसी 1915 3525
नोट: उक्त किराए में खानपान का शुल्क समाहित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।