यूपी के इस जिले में दो बहनों की साइकिल के आगे मनचलों ने लगा दी स्कूटी, मांगा मोबाइल नंबर, फिर भीड़ ने...
Meerut News मेरठ के लावड़ कस्बे में कोचिंग से लौट रही दो बहनों से स्कूटी सवार मनचलों ने छेड़छाड़ की। छात्राओं के शोर मचाने पर लोगों ने मनचलों को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपितों उस्मान और समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्राओं के परिवार ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संवाद सूत्र, जागरण. लावड़ (मेरठ)। कोचिंग से लौट रहीं दो सगी बहनों से स्कूटी सवार दो मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। भीड़ ने मनचलों की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। छात्राओं के स्वजन ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंचौली थानाक्षेत्र के लावड़ कस्बे में एक गांव की दो सगी बहन कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर सोमवार शाम साइकिल से गांव लौट रही थीं। इसी बीच मनचलों ने छात्राओं की साइकिल के आगे स्कूटी लगाकर उन्हें रोक लिया और मोबाइल नंबर मांगा।
छात्राओं ने विरोध किया और अपनी मां को फोन करके घटना की जानकारी दी। मनचलों ने छात्राओं से दोबारा छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्राओं के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने मनचलों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसी बीच छात्राओं के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपितों ने अपने नाम उस्मान पुत्र यासर अराफत और समीर पुत्र अब्दुल वहाब निवासी सलीम नगर कालोनी लावड़ बताए। एसओ थाना इंचौली जितेंद्र कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि मामले में छात्राओं के स्वजन की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला से लूट करने वाले बदमाश को पकड़ने में नाकाम चौकी प्रभारी सस्पेंड
जागरण संवादाता, मेरठ। महिला से बाली लूटने वाले बदमाश को पकड़ने में नाकाम चौकी प्रभारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चौकी प्रभारी पर विवेचनाओं में लापरवाही बरतने की भी शिकायत एसएसपी के पास पहुंच रही थी। लोहियानगर की जाकिर कालोनी गली नंबर 29 निवासी नवेद उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद शबी लोहियानगर क्षेत्र में एक महिला से बाली और लालकुर्ती थाना क्षेत्र एक महिला से कुंडल लूट के मामले में वांछित चल रहा था।
जाकिर कालोनी चौकी प्रभारी विनीत दीक्षित नवेद को पकड़ नहीं पा रहे थे। 20 अगस्त को लालकुर्ती थाना पुलिस ने बदमाश को जीरो माइल चौराहे पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। बदमाश को पकड़ने में चौकी प्रभारी को नाकाम होने पर सोमवार रात में एसएसपी डा. विपिन ताडा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।