Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : नकाबपोशों ने युवकों पर किया हमला, एक को लगी गोली, दो साथी घायल, हमलावर फायरिंग करते हुए फरार

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:16 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव में गुरुवार को सैलून पर बाल कटवा रहे तीन युवकों पर बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वारदात का कारण वर्चस्व को लेकर चली आ रही लड़ाई माना जा रहा है।

    Hero Image
    दो युवकों पर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण सवाददाता, मवाना (मेरठ)। मवाना थाना क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में गुरुवार को सैलून पर बाल कटवा रहे ऐंची खुर्द के तीन युवकों पर हमला किया गया। विरोध करने पर हमलावरों ने एक को गोली मार दी जो उसके कूल्हे में लगी। दो साथी सिर व हाथ में लोहे की राड लगने से घायल हो गए। हमलावरों की संख्या आठ-दस थी और वे नकाब पहने हुए थे और चार बाइक पर सवार थे। उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की। सूचना पर चौकी प्रभारी मय फोर्स पहुंचे और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

     परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ऐंची खुर्द निवासी कुलदीप पुत्र हेम सिंह अपने साथी रितिक पुत्र जयवीर व मुकुल पुत्र राजकुमार के साथ गुरुवार को लगभग ग्यारह बजे अमरगढ़ में परवेज के सैलून पर बाल कटवा रहा था। आरोप है कि इसी बीच वर्चस्व को लेकर चली आ रही लड़ाई में गांव खटकी निवासी विनीत, रितिक पुत्र अमरीश, सौरभ उर्फ बाबा पुत्र रामवीर, रविकांत पुत्र अनु समेत आठ दस लोग चार बाइकों पर सवार होकर वहां आए। वे गाली-गलौज करते हुए लोहे की राड व डंडे और हाकी से मारपीट करने लगे। विरोध करने पर कुलदीप पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली उसके कूल्हे में लगी और दो गोली पास से निकल गई, जबकि उसके सिर पर भी लोहे की राड से भी हमला किया।

    साथियों पर भी चलाई गोली

    साथी रितिक व मुकुल ने विरोध किया तो हमलावरों ने उनपर भी गोली चला दी लेकिन वह बच गए। रितिक लोहे की राड सिर व हाथ में लगने से घायल हो गए। जबकि मुकुल को गुम चोंटे आईं। उधर फायरिंग की आवाज पर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

    सूचना मिलने पर दारोगा मनोज शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने कुलदीप व रितिक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दारोगा मनोज शर्मा ने बताया कि मौके से दो बाइक, 315 बोर के चार खोके भी   बरामद हुए। हालांकि थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा और सीओ अभिषेक पटेल भी मौके पर पहुंच गए।

    अप्रैल माह में भी भिड़े थे दोनों पक्ष, परीक्षितगढ़ थाने में दर्ज है रिपोर्ट

    ऐंची खुर्द निवासी कुलदीप व रितिक दोनों गहरे दोस्त हैं। दोनों अक्सर साथ रहते हैं। अप्रैल माह में रितिक की विनीत पक्ष से जमकर मारपीट हुई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि जिसमें रितिक व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

    गांव के युवक पर लगाया मुखबरी करने का आरोप

    कुलदीप के पिता हेम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते आरोप लगाया कि गांव के ही रोहित ने मुखबरी की है। गांव का ही रविकांत हमलावरों के साथ था।

    अप्रैल माह में भी भिड़े थे दोनों पक्ष: थाना प्रभारी

    थाना प्रभारी निरीक्षक मवाना अखिलेश मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्ष परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के हैं और दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है। अप्रैल माह में भी दोनों पक्ष भिड़े थे। हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द गिरफ्तारी होगी।