Meerut News: दोस्तों के साथ क्षतिग्रस्त मार्ग पर नहाने गया युवक पानी की तेज धार में बहा
Meerut News मेरठ के हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग पर एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। मनोहरपुर कालोनी का रहने वाला जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ क्षतिग्रस्त सड़क पर नहाने गया था। पानी में छलांग लगाने के बाद वह बह गया। उसके बचाव के प्रयास विफल रहे। पुलिस और पीएसी की टीमों ने तलाश अभियान चलाया।

संवाद सूत्र, जागरण, हस्तिनापुर (मेरठ)। हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग पर भीकुंड गांव के समीप क्षतिग्रस्त हुए मार्ग पर एक युवक पानी की तेज धार में बह गया। क्षेत्रीय गोताखोरों व पीएसी फ्लड कंपनी ने सर्च अभियान चलाया।
रविवार दोपहर तीन बजे 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र राजपाल निवासी मनोहरपुर कालोनी अपने दोस्त राकेश, छोटू, सुमित, परशु, के साथ चांदपुर मार्ग पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए संपर्क मार्ग पर नहाने गया था। सबसे पहले जितेंद्र ने पानी में छलांग लगाई। पानी की तेज धार में बहता हुआ वह काफी दूर चला गया। उसे बचाने के लिए दोस्त पानी में कूदे लेकिन जितेंद्र का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस, प्रशासन को सूचना दी।
सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। एसडीएम संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी पीएसी की फ्लड कंपनी के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश में दो घंटे सर्च अभियान चलाया। एसडीएम ने बताया कि स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई लेकिन युवक का सुराग नहीं मिला। रविवार देर शाम सर्च अभियान रोक दिया गया।
युवक का शव 18 घंटे बाद मिला
हस्तिनापुर। सोमवार प्रातः एसडीआरएफ आपदा मित्रों जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार, अर्पण कुमार, विक्की, अमित कुमार, रिंकु आदि ने डूबे युवक की तलाश प्रारंभ की, तो कुछ दूरी पर ही उसका शव मिल गया। उन्होंने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
उसके परिजन भी वहां पहुंच गए और कोहराम मच गया। स्वजन ने प्रशासन से आर्थिक मदद व अन्य सहायता के लिए मांग की और कहा कि शव को यहां से तभी उठने देंगे जब आर्थिक सहायता उन्हें मिल जाएगी। एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही आर्थिक सहायता के रूप में मिलने वाली धनराशि चार लाख रूपये पीड़ित परिवार को मिल जाएंगे। थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पीएम हेतु भेज दिया। वह समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी।
मामूली बात पर व्यक्ति का सिर फोड़ा, मची अफरा-तफरी
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव मुरलीपुर निवासी शारून पुत्र हारून ने पुलिस को बताया कि नौ अगस्त की रात पड़ोसी नाजिम मामूली बात पर गाली गलौज कर रहा था। कुछ लोगों ने नाजिम से ऐसा न करने काे कहा, जिस पर उसने धमकी देकर लोगों को बीच में न आने को कहा।
बताया गया कि जब हारून ने बदसलूकी का विरोध किया तो उनको लाठी डंडों से पीटा, जिससे उनका सिर फट गया और खून से लथपथ वहीं गिर गए। इस मारपीट के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शोर शराबा सुन स्वजन मौके पर दौड़े और किसी तरह हारून को बचाया। आरोप है कि आरोपित पूर्व में भी इस तरह झगड़ा कई लोगों से कर चुका है। घायल का उपचार कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित नाजिम के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।