Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : छत पर सोने गया था युवक, खून से लथपथ शव सड़क पर पड़े देख हैरान रह गए लोग

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:20 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गेट चौराहे के पास युवक नदीम रात को मकान की छत पर सोने के लिए गया था। राहगीरों ने दरवाजा दरवाजा खट ...और पढ़ें

    Hero Image
    नींद में शौच करने के लिए उठा...छत पर चलते हुए बिजली के तारों पर गिरने से मौत

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र में लिसाड़ीगेट चौराहे के पास शौच करने के लिए नींद में उठा युवक छत पर चलते-चलते नीचे गिर गया। मकान के पास लटके बिजली के तारों पर गिरने से उसकी मौत हो गई। खून से लथपथ सड़क पर पड़े युवक को देखकर राहगीर हैरान रह गए। उन्होंने दरवाजा खटखटाकर स्वजन को जानकारी दी। उसके बाद ही स्वजन को मामले की जानकारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के संग किराए पर रहता था

    लिसाड़ी गेट चौराहे स्थित मुहम्मद जैद के मकान में नदीम परिवार के संग किराए पर रहता था। स्वजन ने बताया कि नदीम शराब का आदी था, जो शराब पीने के बाद छत पर सोने जाता था। सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे राहगीरों ने दरवाजा खट्खटाकर नदीम के खून से लथपथ सड़क पर पड़े होने की जानकारी दी। तभी स्वजन ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।

    एसओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि नदीम नींद में रात के समय छत पर शौच करने के लिए उठा था। नशे और नींद में होने की वजह से छत पर चलता गया। अचानक ही छत से नीचे गिर गया। उसके घर के समीप बिजली के तार लटके हुए थे। छत के गिरकर नदीम बिजली के तार में लटक गया। मौत होने के बाद बिजली के तारों से नीचे गिर गया।

    परिवार के लोग कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे थे। उसके बाद भी पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। शाम के समय परिवार ने शव को सिपुर्द ए खाक कर दिया। घटना के बाद नदीम का परिवार गमजदा है। उन्होंने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इन्कार कर दिया है।

    महिला से दुष्कर्म का प्रयास, शिकायत करने पहुंची तो आरोपित ने माता-पिता संग मिलकर पीटा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला ने बताया कि मंगलवार दोपहर में वह अपने बेटे के साथ घर पर थी। आरोप है कि इसी दौरान मुहल्ले में ही रहने वाला एक युवक उनके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर-शराबा होने पर उसका बेटा कमरे से बाहर आया और उन दोनों ने आरोपित का विरोध किया। जिसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला। पीड़िता बेटे को लेकर आरोपित के घर पहुंची शिकायत करने पहुंची तो उसने अपनी मां और पिता संग मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। थाना प्रभारी अरुण मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।