Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : चाय पीने जा रहे बाइक सवार तीन दोस्त डिवाइडर से टक्कर के बाद गिरे, एक की मौत

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:52 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में कंकरखेड़ा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार देर रात तीन दोस्त बाइक से ढाबे पर चाय पीने जा रहे थे तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

    Hero Image
    दून हाईवे पर ढाबे में चाय पीने जा तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार, एक की दर्दनाक मौत

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कंकरखेड़ा से एक बाइक पर सवार होकर दून हाईवे के ढाबे पर चाय पीने जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे का है। पल्लवपुरम क्षेत्र में दयावती मोदी एकेडमी स्कूल के पास एकाएक उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद तीनों दोस्त डिवाइडर पर गिरे। जिनमें एक युवक को गंभीर चोट लगी। पास ही एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल में गंभीर रूप से घायल युवक को भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में कस्बा व थाना मंसूरपुर निवासी करीब 22 वर्षीय आशीष पुत्र धर्मेंद्र कंकरखेड़ा निवाासी अपने दोस्त अभिनव और हरिओम से मिलने आया था। आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पल्लवपुरम थाने की मोदीपुरम चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे एक बाइक पर सवार होकर आशीष, अभिनव और हरिओम दून हाईवे के ढाबे में चाय पीने के लिए जा रहे थे।

    चालक के पास हेलमेट नहीं था। तीनों दोस्त चलती बाइक पर बात करते हुए जा रहे थे। दयावती मोदी एकेडमी के पास पहुंचते ही एकाएक उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे तीनों युवक डिवाइडर के ऊपर गिरे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा वाहन वहां से नहीं गुजरा, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था।

    गिरने से तीनों युवकों को चोट आईं, मगर आशीष के पेट में गंभीर चोट लगी। अभिनव घायल दोस्त को एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल ले गया, जहां उसे भर्ती कराया। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे आशीष की मौत हो गई। हरिओम ने मृतक के स्वजन को सूचना दी। वहीं सूचना पर थाना पुलिस भी हास्पिटल पहुंची और जानकारी की। हास्पिटल पहुंचे स्वजन का रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

    मौत की नहीं, घायल होने की दी थी स्वजन को सूचना

    मृतक आशीष का चचेरा भाई मंसूरपुर मुजफ्फरनगर निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि सड़क गुरुवार देर रात करीब तीन बजे हुआ, शुक्रवार सुबह छह बजे आशीष के दोस्त ने फोन कर गंभीर रूप से घायल होने की सूचना स्वजन को दी। जिस पर स्वजन एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल पहुंचे। जब आशीष वेंटीलेटर पर था।

    प्रवीन ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे आशीष की मौत हो गई। आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता धर्मेंद्र किसान और मां बबीता घरेलू महिला हैं। पुत्र का शव देख नाते-रिश्तेदार और माता पिता दहाड़े मारकर रोने लगे। पूरे मौहल्ला शोक में डूब गया। घर पर नाते-रिश्तेदार और क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई। प्रवीन ने कहा कि आशीष घर से अपने ममेरे भाई से मिलने गया था, मगर जब हादसा हुआ तब साथ में उसके दोस्त थे। कहां कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।