Meerut: बहनोई ने एडिट कर बना दी महिला की अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 50 हजार, रुपये नहीं देने पर किया हमला
Meerut News मेरठ में एक महिला के बहनोई ने उसकी तस्वीरों को एडिट करके अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। आरोपित ने 50 हजार रुपये की मांग की और विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

संवाद सूत्र, जागरण, मुंडाली (मेरठ)। भावनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते देकर बताया कि उसने अपनी मर्जी से 10 साल पूर्व अपने प्रेमी से शादी की थी। उसके बहनोई ने उसके बारे में पता लगा लिया और उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। उसके बाद उसके सोशल मीडिया पर बने एकाउंट से उसकी फोटो लेकर उसको एडिट कर अश्लील वीडियो बना ली और उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता से 50 हजार रुपये की मांग करने लगे।
महिला द्वारा विरोध करने पर रास्ते से जाते हुए आरोपित ने पीड़िता को घेर लिया और उसके साथ मारपीट की जिससे उसे चोट भी लगी है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ थाना पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- Shamli News: युवक अपने पिता को लेकर पहुंचा महिला की ससुराल, उसे साथ ले जाने की जिद पर अड़ा और फिर...
आंगन में सो रहे एक माह के बच्चे को युवक उठाकर भागा
संवाद सूत्र, जागरण, मुंडाली (मेरठ)। गांव मऊखास निवासी अजय तोमर ने बताया कि वह मंगलवार शाम घर से बाहर गया हुआ था, पत्नी अनीता सोच ले लिए गई थी और घर ने अजय की दादी रमना देवी अकेली थी, तभी अचानक उनके घर में एक युवक घुसा और आंगन में चारपाई पर सो रहे एक माह के बच्चे को उठाकर भागने लगा तो रमना देवी से शोर मचा दिया, तभी अनीता भी यहां पहुंच गई और शोर मचाते हुए बच्चे लेकर भाग रहे युवक का पीका करने लगी, शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी दौड़े तो आरोपित बच्चे की रस्ते में फेंक कर फरार हो गया।
सूचना पर मुंडाली थाना पुलिस भी यहां पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपित की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। एसओ दिव्य प्रताप सिंह का कहना हे कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली, इस बारे में अभी कोई तहरीर नहीं मिली हे तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।