मेरठ के इस गांव के मेन गेट पर लगे महाराणा प्रताप के बोर्ड पर लिखा 'जय भीम', माहौल गरमाया, पुलिस मौके पर
Meerut News मेरठ-करनाल हाईवे पर गोटका गांव के मुख्य द्वार पर महाराणा प्रताप के स्वागत बोर्ड पर असामाजिक तत्वों ने जय भीम लिख दिया जिससे तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि असामाजिक तत्वों की सौहार्द बिगाड़ने की साजिश सफल नहीं होने देंगे।

संवाद सूत्र, जागरण रोहटा (मेरठ)। मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित गोटका गांव के मुख्य द्वार पर लगे महाराणा प्रताप के स्वागत बोर्ड पर असामाजिक तत्वों ने ‘जय भीम’ लिख दिया। इससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कृत्य को उकसाने की साजिश बताया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल लिया।
घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है, जब कुछ अज्ञात लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र वाले बोर्ड पर जय भीम लिख दिया। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर बोर्ड पर पड़ी तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सूचना पर सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बोर्ड के ऊपर लाल कपड़ा डाल कर गांव के लोगों के साथ क्षेत्रवासियों को समझाकर शांत कराया। बोर्ड को धुलवा दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने की बात कहते हुए जल्द ही आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कृत्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है। इसे सफल नहीं होने देंगे। पुलिस और प्रशासन को इसमें शामिल असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द बेनकाब कर कड़ी सजा देनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।