पति-पत्नी ने युवक को जमीन दिलवाने व नौकरी लगवाने का दिया झांसा, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया, 28 लाख हड़पे और...
Meerut News मेरठ में एक शिक्षक दंपती पर एक व्यक्ति से जमीन और नौकरी के नाम पर 28 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। पीड़ित नवीन चौधरी ने बताया कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाने और हत्या कराने की धमकी दी। पुलिस ने दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शिक्षक दंपती ने एक युवक को जमीन दिलाने व शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 28 लाख रुपये की रकम हड़प ली। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने और हत्या कराने की धमकी दी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर शिक्षक दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के प्रभात नगर निवासी नवीन चौधरी पुत्र ब्रिजेश सिंह ने एसएसपी डा. विपिन ताडा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका आइटीआइ के बराबर में सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल है। वह अन्य स्कूल खोलने के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे।
वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात दौराला थाना क्षेत्र के गांव धंजू निवासी ब्रिजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद से हुई। ब्रिजेश कुमार जाहिदपुर इंटर कालेज में सरकारी अध्यापक है। उनकी पत्नी रीना गिल मोदीनगर में सहायक अध्यापक है। फरवरी 2023 में दंपती उनके घर आया और आवासीय प्लाट खरीदने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की। साथ ही कहा कि वह उन्हें स्कूल के लिए अपनी जमीन दे देगें। दंपती की बातों में आकर उन्होंने शपथ पत्र पर लिखवाकर 28 लाख रुपये दे दिए।
आरोपित दंपती ने जो जमीन उन्हें दिखाई थी वह किसी ओर की निकली। उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो दंपती ने उन्हें शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। वर्ष 2024 में दंपती ने उन्हें गौतमबुद्धनगर के जेवर स्थित पब्लिक इंटर कालेज में प्रवक्ता संवर्ग का एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। इसके बाद जिला महराजगंज के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज फरेंदा का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। लगातार धोखाधड़ी करने पर उन्होंने अपनी रकम मांगी तो दंपती दुष्कर्म के केस में फंसाने और हत्या कराने की धमकी देने लगा। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि पीड़ित की तहरीरपर आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।