Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: सात चक्र में होगी कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    मेरठ में कांवड़ यात्रा के लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिसकर्मियों को महाकुंभ की तर्ज पर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में दिल्ली-दून हाईवे से लेकर अंदर तक पुलिस तैनात है। शिवालयों और घाटों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

    Hero Image
    सात चक्र में होगी कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर सात स्तर का सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है। सभी स्थानों पर सघन चेकिंग और फेस स्कैनिंग की जाएगी। कावंड़ यात्रा में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बताया गया कि प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर वर्दी, सीटी और व्यवहार से कांवड़ यात्रा को संपन्न कराना है। शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही दिल्ली-दून हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक ड्यूटी पर तैनाती कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन में आयोजित ड्यूटी रिहर्सल में एडीजी भानु भास्कर, मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआइजी कलानिधि नैथानी, डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि कांवड़ यात्रा में महाकुंभ की तर्ज पर पुलिसकर्मी वर्दी पहनने के साथ सीटी बजाकर अपने व्यवहार से कांवड़ियों को हाईवे और शहर के अंदर से निकालेंगे। स्पष्ट कर दिया कि सभी पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार रखेंगे। मोबाइल से कोई भी वीडियो नहीं बनाएगा। एडीजी ने बताया कि कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के सात चक्र तैयार किए गए हैं।

    पहले चक्र में शिवालय, घाट और मार्ग तीन स्थानों की सुरक्षा रखी गई है। शिवालय की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल लगाए गए। घाट सुरक्षा में पीएसी, जल पुलिस, गोताखोर, एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया। मार्ग की सुरक्षा में प्रत्येक किमी पर दो पुलिसकर्मी, दो बाइक सवार को रखा गया है। दूसरे चक्र में प्रत्येक थाने के बार्डर, तीसरे चक्र में सीओ सर्किल, चौथे में देहात और शहर सर्किल, पांचवें में जनपद के बार्डर, छठे में रेंज के बार्डर और सातवें चक्र में जोन के बार्डर पर पुलिस संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग करेगी। साथ ही उनकी फेस स्कैनिंग की जाएगी।

    इन सभी प्वाइंटों पर ड्रोन से चेकिंग भी की जाएगी। डीआईजी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सात बजे से हाईवे और शहर के अंदर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। महिला पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी प्वाइंट पर लगाया गया है।

    एसएसपी ने बताया कि गतवर्ष ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को कांवड़ यात्रा में लगाया है। उनको वहीं प्वाइंट भी दिए गए हैं। ताकि वह पहले की तरह अच्छी तरह से ड्यूटी कर सकेंगे। इस मौके पर एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात राकेश मिश्रा और एसपी क्राइम अवनीश कुमार समेत देहात और शहर सर्किल से लेकर बाहर के जनपद से आए सीओ और इंस्पेक्टर, दारोगा तथा सिपाही मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Meerut Diversion: रूट डायवर्जन प्लान में हो गया बदलाव, नहर पटरी मार्ग पर जाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर