Updated: Fri, 11 Jul 2025 01:03 PM (IST)
मेरठ में कांवड़ यात्रा के कारण भारी वाहनों के रूट डायवर्जन को एक दिन बढ़ाया गया है। दिल्ली-देहरादून हाईवे 14 जुलाई से वन-वे होगा। आवश्यक सेवाओं के वाहनों को पास से छूट मिलेगी। भैंसाली बस अड्डा सोहराबगेट स्थानांतरित होगा जबकि अन्य मार्गों पर बसों के संचालन में बदलाव किया गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर भारी वाहनों और यात्री बसों का रूट डायवर्ट प्लान एक दिन बढ़ा दिया गया। गुरुवार के बजाय अब शुक्रवार की रात 12 बजे से भारी वाहन रोके जाएंगे। कांवड़ियों की संख्या दिल्ली देहरादून हाईवे पर कम होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
14 जुलाई को दिल्ली-देहरादून हाईवे को वन-वे कर दिया जाएगा। एक साइड में कांवड़ यात्रा और दूसरी तरफ यातायात संचालित होगा। दूध, ब्रेड व सब्जी तथा स्वास्थ्य समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े हल्के चार पहिया वाहनों को कांवड़ पास के आधार पर ही संचालित किया जाएगा।
शिविरों में जरूरी सामान व दवाएं लाने वाले हल्के वाहनों को पास जारी किए जाएंगे। दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को भी 14 जुलाई को सोहराबगेट पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को कांवड़ मार्गो का निरीक्षण किया गया।
दिल्ली देहरादून हाईवे पर अभी मेरठ की सीमा में कांवड़ यात्रियों की संख्या कम है। ऐसे में इस मार्ग पर भारी वाहनों की बंदी एक दिन टाल दी गई है। शुक्रवार ये यह व्यवस्था लागू होगी, लेकिन उससे पहले पुन: इन मार्गो का निरीक्षण किया जाएगा।
बताया कि बागपत रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों का संचालन भैंसाली बस अड्डे के बजाय बाईपास के पास बनाए गए अस्थायी बस अड्डे से किया जाएगा। बड़ौत रोड पर चलने वाली बसों का भी संचालन रोहटा रोड बाईपास के पास से किया जाएगा।
मवाना बस अड्डे को गंगानगर स्थित सीओ सदर देहात आफिस के सामने शिफ्ट किया जाएगा। हापुड रोड पर हापुड़ व बुलंदशहर के लिए चलने वाली बसें एल ब्लाक पुलिस चौकी हापुड़ रोड से संचालित होंगी। सरधना व शामली के लिए बसों का संचालन सरधना फ्लाईओवर से किया जाएगा।
अंबाला बस अड्डे से चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन गंगानगर स्थित सीओ सदर देहात आफिस के पास से होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
ऐसे जा सकेंगे ट्रांसपोर्ट नगर व औद्योगिक क्षेत्र में वाहन
रात को एक से तीन बजे तक हापुड़ रोड से वाहनों को बिजली बंबा बाइपास से वाहनों को शाप्रिक्स माल लाया जाएगा। यहां से दिल्ली रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर गेट से प्रवेश कराया जाएगा। ऐसे ही औद्योगिक क्षेत्र में वाहन जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।