Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीनियर पुलिस अधिकारी के बेटे से फ्लैट दिलाने के नाम पर 27 लाख की ठगी, दो महिलाओं सहित दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By Vinod Phogat Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Mon, 05 Jan 2026 12:52 PM (IST)

    मेरठ में तैनात रहे पुलिस अधिकारी के बेटे से फ्लैट दिलाने के नाम पर 27.62 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने उनके नाम पर बैंक से लोन ल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ में एसपी सिटी रहे आरके सिंह राठौर के पुत्र से 10 लोगों ने फ्लैट दिलाने के नाम पर 27.62 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने दो महिलाओं सहित दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लखनऊ के विपुल खंड, गोमती नगर निवासी शेखर राठौर ने गंगानगर थाने में दी तहरीर में बताया कि वह वर्ष 2016-17 में मेरठ में रिलायंस कंपनी में कार्यरत थे।

    उनके पिता आरके सिंह राठौर 1998-99 में मेरठ में एसपी सिटी रहे थे। उस समय उनके पिता के बुढ़ाना गेट निवासी संजीव गोयल उर्फ टीटू से पारिवारिक संबंध हो गए थे। संजीव गोयल ने अपने जीजा अचल गुप्ता, शरद सिंघल व संजय सिंघल के साथ मिलकर एएसजी डेवलपर्स प्राइवेट लि. नाम से कंपनी पंजीकृत कराई। इसके बाद गंगानगर के ओ-पाकेट में पनाचे के नाम से आवासीय टावर का निर्माण शुरू किया।

    आरोप है कि संजीव गोयल व उनकी पत्नी पूनम, भतीजे अर्जित गुप्ता, जीजा अचल गुप्ता, उनकी पत्नी कविता व विपिन मलिक आदि ने उन्हें एक फ्लैट खरीदने को कहा। साथ ही बैंक से लोन पास कराने का आश्वासन भी दिया। इस पर उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए हामी भर दी। साथ ही कहा कि जब तक उन्हें फ्लैट पर कब्जा नहीं मिलेगा, बैंक की किस्त भी वही लोग चुकाते रहेंगे।

    इसके बाद आरोपितों ने 27 नवंबर-2017 को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लि. मंगलपांडे नगर से उक्त फ्लैट पर 31.37 लाख रुपये का लोन स्वीकृत करा अपने खाते में ले लिया। इसमें संजीव गोयल ने अपने भतीजे अनुभव गोयल को गारंटर बनाया। कुछ समय बाद उन्होंने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने को कहा तो वह बहानेबाजी करने लगे। लोन की किस्त भी जमा करना बंद कर दिया।

    लोन की किस्त जमा नहीं होने पर बैंक ने उनके खाते से 27.62 लाख रुपये काट लिए। आरोपितों ने 2018 में उक्त फ्लैट किसी को बेच दिया। आरोपितों ने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया है। गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि एसएसपी के आदेश पर दो महिलाओं सहित 10 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।