Meerut : सभी बोर्ड के स्कूल 16 से 23 जुलाई तक बंद, डिग्री कालेजों को लेकर भी प्रशासन ने लिया निर्णय
Meerut News मेरठ में कांवड़ यात्रा के चलते 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कालेज बंद रहेंगे। डीएम वीके सिंह ने यह आदेश जारी किया है जो सभी बोर्डों के संस्थानों पर लागू होगा। शिवरात्रि के मुख्य पर्व और कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के चलते जिले के सभी स्कूल-कालेजों में 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूल-कालेजों पर सख्ती के साथ लागू होगा।
डीएम डा. वीके सिंह ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है। डीएम ने कहा है कि शिवरात्रि का मुख्य पर्व 23 जुलाई को है। उसी दिन जलाभिषेक होगा। जिले में कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है।
ऐसे में जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा के तहत संचालित सभी माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आइसीएसई से सबंद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थाएं, मदरसा बोर्ड के तहत संचालित विद्यालयों के साथ सभी डिग्री कालेज एवं तकनीकी संस्थानों में भी 16 से लेकर आगामी 23 जुलाई तक अवकाश रहेगा।
पहली बार डिग्री कालेजों में भी अवकाश की घोषणा
खास बात यह है कि स्कूलों के साथ जिला-प्रशासन ने पहली बार कांवड़ यात्रा के दौरान डिग्री कालेजों में भी एक साथ अवकाश की घोषणा की है। डीएम ने कहा कि यदि अवकाश में कोई स्कूल-कालेज खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डिग्री कालेज, आइटीआइ प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए को आदेश का पालन कराने के आदेश जारी किये हैं।
वहीं, डीआइओएस राजेश कुमार व बीएसए आशा चौधरी ने सभी प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को आदेश का पालन करने के निर्देश जारी किये हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।