Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: समाजवादी पार्टी का स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध, नेता बोले- इनसे बढ़कर आ रहे बिजली बिल, लोगों को हो रही परेशानी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:36 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा भवन पर स्मार्ट मीटर के कारण बढ़े बिजली बिलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से बिल दोगुने हो गए हैं जिससे गरीब और नौकरीपेशा लोग परेशान हैं। कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम और ऊर्जा राज्यमंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की।

    Hero Image
    ऊर्जा भवन पर स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। ऊर्जा भवन स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण प्रबंध निदेशक कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। स्मार्ट मीटर से बढ़ कर आ रहे बिलों को लेकर लोगों में खासा आक्रोश दिखा। धर्मेंद्र चपराना, विनोद जटाव ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद जो बिल पहले सात आठ सौ रुपए का आता था वह ढाई से तीन हजार रुपये आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब, नौकरी पेशा वर्ग के लिए यह बढ़े बिल घर का बजट बिगाड़ रहे हैं। नए कनेक्शन लेने पर सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। एक किलोवाट के कनेक्शन के लिए नए मीटर लगाने शुल्क जो पहले 1032 रुपये था अब 6166 रुपये हो गया है। वहीं पांच किलोवाट के लिए यह शुल्क 7057 से बढ़ कर 15470 रुपये हो गया है। वक्ताओं ने कहा कि जब शहरों में पांच से छह घंटा बिजली कटौती हो रही है तो बिजली का बिल भी ग्रामीण क्षेत्र का लिया जाना चाहिए।

    सम्राट मलिक ने कहा कि सिंधावली, बहादरपुर, नया गांव में 11 केवी की लाइनें आबादी के ऊपर से जा रही हैं। गंभीर हादसे का अंदेशा है। कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम और ऊर्जा राज्य मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की। इसके पहले कार्यकर्ता जुलूस के रूप में ऊर्जा भवन पहुंचे। जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, निरंजन सिंह, एहते शाम इलाही, हिजबुर्रहमान, परविंदर ईशु, शशिकांत गौतम, संगीता राहुल, नेहा गौड़, मौजूद रहे।