Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : एक गलती से शवों की हो गई अदला-बदली, दो व्यापारी दोस्तों की पलवल हादसे में मौत से शोक

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:37 PM (IST)

    Meerut News मथुरा जाते समय पलवल में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। शवों के आने पर परिवारों में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान पता चला कि शवों की अदला बदली हो गई है। बाद में शवों को सबंधित के घरों पर लाया गया। हादसे में व्यापारी दोस्तों की मौत के बाद सेन्ट्रल मार्केट और बुढ़ाना गेट क्षेत्रों में बाजार बंद रहे।

    Hero Image
    दो व्यापारी दोस्तों की पलवल हादसे में मौत से शोक (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मथुरा जाते समय पलवल में सड़क हादसे में हुई दो दोस्तों की मौत के बाद मंगलवार तड़के करीब दो बजे दोनों शव उनके आवास पर पहुंचे l शवों के पहुंचते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। व्यापारियों में भी शोक की लहर है। मंगलवार सुबह जब शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी तो पता चला कि पोस्टमार्टम हाउस पर गलत टैग लगने से शवों की अदला बदली हो गई है l इसके बाद शवों को एम्बुलेंस से उनके घरों पर लाया गया। इसके बाद गमगीन माहौल में शास्त्रीनगर निवासी अमित अग्रवाल का ब्रजघाट और स्वामीपाडा बुढ़ाना गेट निवासी अभिनव अग्रवाल का सूरजकुण्ड शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्रीनगर सेक्टर 6 निवासी अमित अग्रवाल अपने दोस्त अभिनव के साथ सोमवार सुबह करीब 7 बजे मथुरा से जन्ममाष्टी के लिए पूजन सामग्री लेने गए थे l जैसे ही वह दोनों चांदहट थाना अंतर्गत केजीपी(कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे पर पहुंचे तो उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्राला में पीछे से जा घुसी। हादसे में दोनों व्यापारी दोस्तों की मौत हो गई।

    दोनों दोस्तों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन तत्काल मौके पर पहुंचे और देर रात पोस्टमार्टम कराने के दोनों शवों को लेकर घर आ गए। मेरठ आने के बाद दोनों शवों की अदला बदली हो गई। इसका कारण शवों पर पोस्टमार्टम के बाद गलत टैग लगाना बताया गया है। इससे शोकाकुल परिवारों को बहुत परेशानी हुई।

    मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी कि इसी दौरान अभिनव के एक दोस्त ने चेहरा देख लिया। दोस्त ने अभिनव का शव बदला होने की बात कही। इसके बाद अमित के स्वजन से इस सम्बन्ध में बात की l

    अमित के स्वजन ने चहेरा खोलकर देखा तो उन्हें भी पता चला कि यह शव उनके बेटे का नहीं है। इसके बाद एम्बुलेंस से दोनों शवों को उनके आवास पर पहुंचाया गया, जिसके बाद अमित के शव का ब्रजघाट और अभिनव के शव का सूरजकुण्ड शमशान घाट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। दोनों के घरों पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। दोनों के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है l उधर, सडक हादसे में दो व्यापारी दोस्तों की मौत के शोक में सेन्ट्रल मार्केट और बुढ़ाना गेट के बाजार बंद रहे।