Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे की गला काटकर हत्या, दूसरा बेटा घायल; गांव में तीन थानों की फोर्स तैनात

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:27 PM (IST)

    मेरठ के मोहिउद्दीनपुर में टैंट की दुकान पर सामान रखने को लेकर विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे ऋतिक की हत्या कर दी गई। दूसरे बेटे हर्ष को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपितों के घर पर हमला बोलकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और हमलावरों की तलाश जारी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।

    Hero Image
    रिटायर्ड होमगार्ड के एक बेटे की छूरे से गला काटकर हत्या, दूसरे बेटे के सिर पर किए वार।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मोहिउद्दीनपुर में रेलवे स्टेशन के समीप टैंट की दुकान पर रिटायर्ड होमगार्ड के एक बेटे की छूरे से गला काटकर हत्या कर दी गई। दूसरे बेटे के सिर पर कई वारकर लहूलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपित फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपितों के घर पर हमला बोलकर तोड़फोड़ की। तीन थानों की पुलिस बुलाकर मामले को शांत किया गया। टैंट की दुकान के अंदर सामान रखने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। दाेबारा से साथियों के संग पहुंचे हत्यारोपित ने घटना को अंजाम दिया।

    परतापुर के मोहिउद्दीनपुर निवासी होमगार्ड रामनिवास हाल ही में लालकुर्ती थाने से रिटायर्ड हुए हैं। रामनिवास जाटव के बेटे हर्ष और 22 वर्षीय ऋतिक खरखौदा रोड पर मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के पास टैंट की दुकान करते हैं। रामनिवास के पड़ोसी राजपाल के बेटे रोहित की बेटी का सोमवार को जन्मदिन था। उसको लेकर रोहित पक्ष ने पार्टी आयोजित की थी।

    पार्टी के लिए हर्ष और ऋतिक की दुकान से टैंट लेकर आए थे। पार्टी खत्म होने के बाद मंगलवार को टैंट का सामान वापस करने गए थे। रोहित के साथ ऋतिक और हर्ष का कुर्सी दुकान के अंदर रखने को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद रोहित सामान को दुकान के सामने ही डालकर घर लौट गया।

    शाम करीब सात बजे रोहित अपने साथी रजत और दीपक तथा अन्य युवकों के साथ छूरा लेकर ऋषिक और हर्ष की दुकान पर पहुंचा। रोहित ने दुकान बंद कर रहे ऋतिक की छूरे से गला काटकर हत्या कर दी। बीच बचाव में आए बड़े भाई हर्ष के सिर पर छूरे से वार कर लहूलुहान कर दिया।

    वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। दोनों भाईयों को सीएचसी परतापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। हर्ष का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जाटव समाज के लोग एकत्र हो गए।

    उन्होंने रोहित वाल्मीकि के घर पर धावा बोलकर गेट तोड़ दिए। घटना के बाद परतापुर, ब्रह्मपुरी और टीपीनगर थानों का पुलिस बल बुलाया गया। एएसपी अंतरिक्ष जैन भी मौके पर भीड़ को शांत करने में जुटे हुए है। साथ ही हमलावरों की धरपकड़ को दो टीमें बना दी गई है।

    रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे की हत्या में पुलिस की दो टीमें बनाकर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को लगा दी गई है। गांव में दोनों पक्षों के घर आमने सामने होने की वजह से तनाव के मद्देनजर पुलिस बल लगा दिया है। टैंट का सामान दुकान के अंदर रखने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इसी तनातनी में एक युवक की हत्या कर दी गई।

    आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी