Meerut News: सेंट मेरीज एकेडमी में प्रवेश के लिए एक दिसंबर से होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां समझिए पूरी प्रक्रिया
St. Marys Academy Meerut मेरठ के सेंट मेरीज एकेडमी में प्रवेश के प्रक्रिया होने जा रही है। कक्षा एक में प्रवेश के पंजीकरण की तिथियां जारी कर दी हैं।रजिस्ट्रेशन के बाद अभिभावकों को ई-मेल पर फार्म भेजे जाएंगे। अभिभावकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Mission Admissions मेरठ के सेंट मेरीज एकेडमी ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा एक में प्रवेश के पंजीकरण की तिथियां जारी कर दी हैं। पंजीकरण एक से तीन दिसंबर तक होंगे। अभिभावक स्कूल की वेबसाइट www.stmarysmeerut.com पर पंजीकरण कराना है। स्कूल में कक्षा एक में प्रवेश के लिए दो हजार रुपये शुल्क भी आनलाइन जमा करना है।
ई-मेल पर फार्म
रजिस्ट्रेशन के बाद अभिभावकों को ई-मेल पर फार्म भेजे जाएंगे। स्कूल प्रबंधन ने कक्षा एक में प्रवेश के लिए सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में कक्षा एलकेजी और यूकेजी में पढ़ रहे बच्चों का पंजीकरण न कराने को कहा है। आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभिभावकों को आवेदन फार्म जमा कराने की तिथि और समय भेजी जाएगी।
12 नवंबर से जमा होंगे फार्म
अभिभावकों को पंजीकरण फार्म के साथ सभी जरूरी कागजात लेकर उसी तिथि व समय पर स्कूल पहुंचना है। स्कूल परिसर में 12 से 14 दिसंबर तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पंजीकरण फार्म जमा होंगे। 12 को 250 तक, 13 को 251 से 500 तक और 13 को 501 के बाद वाले पंजीकरण फार्म जमा होंगे। प्रवेश लेने वाले बच्चे की उम्र पांच वर्ष से 6.2 वर्ष के बीच हो।
जन्म के तीन माह के भीतर बना हो बर्थ सर्टिफिकेट
बच्चे का जन्म एक फरवरी 2017 से 31 मार्च 2918 के बीच होना चाहिए। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जन्म के तीन महीने के भीतर बना होना चाहिए। उन्हीं को प्राथमिकता मिलेगी। प्रमाण पत्र पर बच्चे व माता-पिता का नाम हो। वहीं नाम पंजीकरण फार्म पर भी होना चाहिए। स्कूल नोटिस के अनुसार बाद में नाम में परिवर्तन के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह कागजात रखें तैयारी
- जन्म प्रमाण की प्रमाणित प्रति।
- स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रुबेला वैक्सीन का कार्ड।
- पंजीकरण शुल्क भुगतान की मूल प्रति।
- पंजीकृत चिकित्सक से मूल फिटनेट प्रमाण पत्र।
- बच्चे के वैक्सीनेशन कार्ड की प्रति।
- अभिभावकों के कोविड वैक्सीनेशन कार्ड की प्रति।
- अभिभावकों का डोमिसाइल, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल या पानी बिल आदि।
- अभिभावकों का आधार कार्ड।
- सिबलिंग प्वाइंट के लिए बड़े बच्चे का रिपोर्ट कार्ड।
- अल्यूमनी प्वाइंट के लिए पासिंग सर्टिफकेट व एक्समा सदस्यता संख्या।
- एससी, एसटी और ओबीसी होने पर संबंधित प्रमाण पत्र।
यह भी पढ़ें : Mission Admission: मेरठ पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं में एडमिशन के लिए 21 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।