Mission Admission: मेरठ पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं में एडमिशन के लिए 21 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
Registration At MPS Meerut मेरठ के स्कूलों में अब दाखिले की दौड़ शुरू होने जा रही है। मेरठ पब्लिक स्कूल की ओर से भी तिथियां जारी कर दी गई हैं। एमपीएस की सभी शाखाओं में आनलाइन पंजीकरण 21 नवंबर को शुरू होंगे और 15 दिसंबर तक चलेंगे।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Public School सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए मेरठ पब्लिक स्कूल की ओर से भी तिथियां जारी कर दी गई हैं। एमपीएस की सभी शाखाओं में आनलाइन पंजीकरण 21 नवंबर को शुरू होंगे और 15 दिसंबर तक चलेंगे। आनलाइन आवेदन केवल स्कूल की वेबसाइट www.meerutpublicschool.edu.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।
बच्चे का पासपोर्ट फोटो भी अपलोड
आनलाइन आवेदन फार्म में बच्चे का आधार कार्ड और माता-पिता व बच्चे का पासपोर्ट फोटो भी अपलोड करने होंगे। पंजीकरण के बाद ई-मेल से अभिभावकों को आवेदन फार्म का लिंक भेजा जाएगा। इस वर्ष पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये आनलाइन ही जमा करने हैं।
18 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा
यह पंजीकरण प्रक्रिया एमपीएस मेन विंग, एमपीजीएस कैंट, एमपीजीएस शास्त्रीनगर, एमपीएस वेदव्यासपुरी, श्रद्धापुरी व पल्लवपुरम शाखाओं के लिए हैं। पंजीकृत छात्रों की प्रवेश परीक्षा रविवार 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। कक्षा एक से कक्षा नौवीं तक के छात्रों की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्रों व अभिभावकों से बातचीत के आधार पर प्रवेश होगा। प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे जारी होगी। प्रवेश से संबंधित कागजातों का सत्यापन 23 से 31 दिसंबर तक होगी।
तैयार रखें यह कागजात
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता व बच्चे का आधार कार्ड, कक्षा एक से ऊपर के लिए बच्चे के पूर्व स्कूल का रिजल्ट व टीसी, मेडिकल फिटनेस, अभिभावकों की कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र व बच्चे व अभिभावकों का तीन-तीन फोटो।
सेंट मेरीज में भी रजिस्ट्रेशन के डेट जारी
वहीं दूसरी ओर मेरठ के सेंट मेरीज एकेडमी ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा एक में प्रवेश के पंजीकरण की तिथियां जारी कर दी हैं। पंजीकरण एक से तीन दिसंबर तक होंगे। अभिभावक स्कूल की वेबसाइट www.stmarysmeerut.com पर पंजीकरण कराना है। स्कूल में कक्षा एक में प्रवेश के लिए दो हजार रुपये शुल्क भी आनलाइन जमा करना है। रजिस्ट्रेशन के बाद अभिभावकों को ई-मेल पर फार्म भेजे जाएंगे। स्कूल प्रबंधन ने कक्षा एक में प्रवेश के लिए सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में कक्षा एलकेजी और यूकेजी में पढ़ रहे बच्चों का पंजीकरण न कराने को कहा है। आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभिभावकों को आवेदन फार्म जमा कराने की तिथि और समय भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।