पुलिस के रिक्रूटों ने खूब छलकाए जाम, RTC की रसोई में हुई पार्टी, मेरठ पुलिस को शराब मुहैया कराने वाले की भी तलाश
Meerut News मेरठ में गत 17 जून से 1044 रिक्रूटों का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें से 209 महिला रिक्रूटों को बरेली भेज दिया गया है। उधर मेरठ पुलिस लाइन की आरटीसी रसोई में प्रशिक्षुओं की शराब पार्टी पकड़ी गई। इसमें एक रिक्रूट के शराब पीने की पुष्टि होने पर एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। पुलिस लाइन के रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) की रसोई में रिक्रूटों की शराब पार्टी पकड़ी गई। पुलिसकर्मियों ने सभी को पकड़ लिया। तब तक सिर्फ एक रिक्रूट ने ही शराब पी थी। पुलिस ने उक्त रिक्रूट का मेडिकल कराया। शराब की पुष्टि होने के बाद कप्तान को मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है। जांच की जा रही है कि शराब किसने मुहैया कराई थी।
पुलिस लाइन में 17 जून से 1044 रिक्रूटों की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। एक महीने की "ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर" (जेटीसी) कराने के बाद 209 महिला रिक्रूट को बरेली भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस लाइन में 835 रिक्रूट ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस ट्रेनिंग में उत्तराखंड, आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद और अन्य जिलों से रिक्रूट शामिल हैं।
एक माह की ट्रेनिंग के बाद सभी जवानों को आरटीसी में कानून, शारीरिक प्रशिक्षण और ड्यूटी संबंधी जानकारी पढ़ाई जा रही है। 14 अगस्त की शाम को आरटीसी की रसोई में रिक्रूटों की शराब पार्टी शुरू हुई। मामले की जानकारी आरटीसी प्रभारी विजय बहादुर को लगी। उन्होंने नोडल अफसर एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा को बताया। पुलिस ने पार्टी कर रहे सभी रिक्रूट को पकड़ लिया। इनका जिला अस्पताल लाकर मेडिकल कराया गया। रिक्रूट मनीष कुमार के शराब पीने की पुष्टि हो गई। आरटीसी प्रभारी ने बताया कि मनीष के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी गई है। उनकी तरफ से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़, छत से कूदकर भागा
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक कालोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस केस दर्ज में बताया कि 18 अगस्त को वह अपने गांव गया था। घर पर दो बेटियां थीं। आरोप है कि उसी दौरान दोनों को अकेला देख पड़ोसी मोनू उनके घर में घुस गया। कमरे में बैठे बड़ी बेटी को पकड़कर छेड़छाड़ की। जबकि छोटी बेटी दूसरी कमरे में थी। युवती ने शोर मचाया। इसी बीच युवती का पिता भी घर पहुंच गया। युवक को पकड़ने का प्रयास किया। मगर, आरोपित छूटकर छत पर पहुंचा और कूदकर भाग गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मोनू के खिलाफ 20 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने कहा कि कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।