Rapid Rail: हर कोई निहारता है स्टेशन... पूछता है, आखिर यहां से कब दौड़ेगी नमो भारत, इस तारीख से शुभारंभ की संभावना
Meerut News मेरठ में नमो भारत कॉरिडोर के स्टेशन मोदीपुरम तक तैयार हैं। लोगों में इसके शुभारंभ को लेकर उत्सुकता है। स्टेशनों को देखकर लोग बदलते मेरठ की कल्पना कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। सभी स्टेशनों पर कार्य पूरा हो चुका है और फिनिशिंग का काम चल रहा है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। नमो भारत कारिडोर के स्टेशन मोदीपुरम तक तैयार हो चुके हैं। जैसे-जैसे स्टेशनों के आगे खड़ी की गई टिन की दीवार हटाई जा रही है, वैसे-वैसे लोगों के मन में सवाल और जिज्ञासा बढ़ते जा रहे हैं। स्टेशनों को देखकर सभी बदलते मेरठ की कल्पना कर रहे हैं। फोटो खींचे जा रहे हैं और वीडियो बनाए जा रहे हैं। लोग स्टेशनों को निहारते हैं और यही पूछते हैं कि स्टेशन तैयार है तो आखिर यात्रियों के लिए शुभारंभ कब होगा।
वैसे तो शुभारंभ के लिए आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि इसी महीने इसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाने पहुंच सकते हैं। चर्चा है कि 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मोदी इसका उपहार दे सकते हैं, हालांकि इसकी संभावना कम है। जानकार मानते हैं कि 22 सितंबर से नवरात्र शुरू होंगे और जीएसटी के नए बदलाव उसी दिन प्रभावी होंगे। ऐसे में नवरात्र में संभावना अधिक है।
बहरहाल, यदि तैयारी की बात करें तो ट्रायल सभी स्तर पर पूर्ण हो चुका है। मेट्रो की रैक लगातार दौड़ाई जा रही है तो वहीं नमो भारत की भी रैक कभी मोदीपुरम से मेरठ साउथ तो कभी सराय काले खां तक दौड़ाई जा रही है। स्टेशनों की बात करें तो परतापुर से लेकर मोदीपुरम तक सभी स्टेशनों पर कार्य पूर्ण हो चुका है।
सुरक्षा संबंधी जांच के बाद हरी झंडी मिल चुकी है। स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार लगभग तैयार हैं। सिर्फ निकास द्वार, पार्किंग व सर्विस रोड पर ही फिनिशिंग कार्य जारी है। मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल भूमिगत स्टेशन भी तैयार हैं। इनके द्वार की भी फिनिशिंग चल रही है। भैंसाली, बेगमपुल व फुटबाल चौक स्टेशन पर सर्विस रोड को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बेगमपुल स्टेशन पर व्यावसायिक कार्य के लिए अतिरिक्त तल है, इससे यहां पर चार तल हो चुका है। मेरठ नार्थ स्टेशन से हाईवे को पार कराने के लिए एफओबी का निर्माण अंतिम चरण में है। मोदीपुरम स्टेशन के दोनों प्रवेश-निकास द्वार बनकर तैयार हैं। यहां भी एफओबी तैयार किया जा चुका है। उसके आगे मोदीपुरम डिपो स्टेशन है, उसका कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।