Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: बरसात बनी आफत, पेड़ गिरे तो कहीं मकान, दबकर तीन की मौत, कमिश्नरी चौराहे पर बाल-बाल बचे राहगीर

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:16 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में लगातार बरसात से मुसीबत आ गई है। दौराला में एक मकान की छत गिरने से वृद्ध की मौत हो गई जबकि बहसूमा में पेड़ गिरने से दो युवकों की जान चली गई। कमिश्नरी चौराहे पर भी पेड़ गिरने से अफरा-तफरी मची। यहां राहगीर बाल-बाल बचे। प्रशासन नुकसान का जायजा ले रहा है।

    Hero Image
    कमिश्नरी के समीप टूटकर गिरा पेड़। जागरण

    जागरण टीम, मेरठ। लगातार हो रही बरसात अब आमजन के लिए आफत बन रही है। सोमवार को कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई। जिसमें दो युवकों की दबने से मौत हो गई। वहीं, दौराला क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। कमिश्नरी चौराहे पर एक पेड़ गिरने से राहगीर बाल-बाल बच गए। बहसूमा क्षेत्र के मेरठ-पौड़ी हाईवे पर दिल्ली के लक्ष्मीनगर के रहने वाले एक कार चालक का परिवार भी बाल-बाल बच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहसूमा क्षेत्र में यूकेलिप्टस का पेड़ गिरा, दो लोग दबे   

    बहसूमा क्षेत्र में मेरठ से वाया मवाना होते हुए मेरठ पौड़ी हाईवे पर दोनों तरफ यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हैं। सोमवार दोपहर तीन बजे बरसात के साथ तेज हवा चली। गांव रहमापुर में यूकेलिप्टस का एक विशाल पेड़ गिर गया। जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब 15 मिनट बाद ही सड़क किनारे खड़ा दूसरा यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार 38 वर्षीय लाला पुत्र प्रेम सिंह जाटव निवासी अकबरपुर सादात और 35 वर्षीय सलमान पुत्र जाहिद निवासी नगला साहू थाना निवाड़ी गाजियाबाद घायल हो गए। दोनों की हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई।

    खड़ी कार पेड़ के नीचे दबी

    इसी हाईवे पर एक खड़ी कार भी पेड़ के नीचे दब गई। लोगो ने कार को निकाला। कार चालक सचिन जैन पुत्र एमपी जैन निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली ने बताया कि वह पत्नी आयुषा जैन, 11 वर्षीय बेटी वंशिका, आठ वर्षीय बेटे वंश व तीन वर्षीय आर्यन के साथ हरिद्वार से हस्तिनापुर तीर्थ स्थल जा रहे थे। पुलिस ने जेसीबी से पेड़ हटवाकर मार्ग को चालू कराया। डीएसपी कृष राजपूत ने बताया कि दोनों के मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।

    दौराला क्षेत्र के अझोता गांव निवासी बालू के बेटे अमन के अनुसार वह परिवार के साथ दूसरे मकान में रहते हैं और पिता बालू पास स्थित कच्चे मकान में रहते हैं। कच्चे मकान में उनके मवेशी बंधे हुए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पिता रात में वहीं सोते है। सोमवार सुबह 10 बजे उसके पिता चाय पी रहे थे तो उसी दौरान लगभग 50 वर्ष पुराने उनके कच्चे मकान की छत गिर गई। पिता मलबे में दब गए।

    मलबे से गंभीर हालत में बालू को बाहर निकाला। उन्होंने बालू को मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर दौराला पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बालू को मलबे से बाहर निकाला जा चुका था। देर शाम बालू की उपचार के दौरान मौत हो गई। नायाब तहसीलदार राहुल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने स्वजन को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

    कमिश्नरी चौराहे पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे राहगीर

    सोमवार को कमिश्नरी चौराहे के समीप एक बड़ा पेड़ टूटकर अचानक से गिर गया। पेड़ समीप से जा रही 11 हजार की बिजली लाइन पर गिरा। जिससे तार भी टूट गए। आसपास के क्षेत्र के बिजली भी गुल हो गई। मौके पर वन विभाग की टीम, ऊर्जा निगम की टीम पहुंची। पुलिस के साथ मिलकर पेड़ को हटाया गया। देर रात तक कई कालोनियों में लाइट नहीं आई थी। ऊर्जा निगम की टीम तारों को जोड़ने में लगी थी।

    comedy show banner