Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में चिकन शॉप के सामने जाकर चौकी प्रभारी ने ऐसा क्या किया जो हो गए लाइन हाजिर? कार में बैठे-बैठे कही थी ये बात

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    मेरठ के रोहटा चौकी प्रभारी अनिल कुमार को मीट मांगने और धमकाने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया। एक वायरल वीडियो में वह चिकन शॉप मालिक से मीट की मांग करते और धमकाते दिख रहे हैं। एसएसपी ने जांच के बाद यह कार्रवाई की। दूसरी ओर लोहियानगर में एक बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे पर घर से निकालने का आरोप लगाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    चिकन शाप मालिक से मीट मांगने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। रोहटा चौकी प्रभारी के चिकन शाप मालिक से मीट मांगने और उसे धमकाने का दो दिन पहले वीडियो प्रसारित हुआ था। एसएसपी ने वीडियो की जांच कराने के बाद सोमवार को चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। शनिवार रात में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दिख रहा था कि रोहटा चौकी प्रभारी अनिल कुमार अपने हमराह के साथ कार में बैठे हुए है। वह गांव की एक चिकन शाप पर खड़े है। चौकी प्रभारी चिकन शाप मालिक से डेढ़ किलो मुर्गे का मीट, कलेजा और पंजे सहित खास तरीके से तैयार कराकर चौकी पर भिजवाने की मांग कर रहे हैं और ना भेजने पर धमकाते भी है।

    चौकी प्रभारी के बातचीत करने से प्रतीत हो रहा था कि वह नशे में है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने वीडियो की जांच कराई। जांच में वीडियो सही पाए जाने पर सोमवार को एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

    बुजुर्ग पिता ने बेटे पर लगाया घर से निकालने का आरोप

    लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कालोनी निवासी 70 वर्षीय साबिर ने अपने बेटे पर घर से निकालने का आरेाप लगाया है। बुजुर्ग ने बेटे के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। साबिर ने बताया कि उसके तीन बेटी और दो बेटे है। उसने अपनी तीनों बेटियों के नाम 100 गज और दोनों बेटों के नाम 55-55 गज का प्लाट नाम किया था।

    बड़े बेटे को तीन लाख रुपये भी दिए थे, ताकि बुढापे में वह उनकी सेवा कर सकें। आरोप है कि पत्नी के मौत के बाद बेटे ने उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी योगेश चंद का कहना है कि बुजुर्ग की तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।