Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई दरवाजा खोलो, सांस नहीं आ रही...मेरा भाई अंदर है, Rapid Rail के मेरठ साउथ स्टेशन की लिफ्ट से आ रही थी ऐसी आवाज

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 03:02 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के रैपिड रेल साउथ स्टेशन पर रविवार शाम को लिफ्ट में 22 यात्री फंस गए थे जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर पर जाते समय बीच में बंद हो गई। यात्रियों को करीब सवा घंटे तक लिफ्ट में रहना पड़ा। इंजीनियर मौके पर पहुंचे। उन्होंने हथौड़े से लिफ्ट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया।

    Hero Image
    मेरठ साउथ स्टेशन पर वीडियो बनाते हुए लिफ्ट में फंसे यात्री। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, मेरठ। रविवार शाम सात बजे का वक्त, रैपिड रेल के साउथ स्टेशन पर लिफ्ट से आवाजें आ रही थीं कि कोई दरवाजा खोलो, सांस नहीं आ रही। बाहर खड़ा एक युवक कह रहा था कि-मेरा भाई अंदर फंसा है...कोई कुछ तो करो। सबकी नजर लिफ्ट के दरवाजे पर थी, ताकि जल्दी दरवाजा खुले और अंदर फंसे उनके अपने बाहर निकल आएं। आखिर, सवा घंटे बाद दरवाजा खुला...। अंदर फंसे लोग बाहर आए तो बाहर खड़े स्वजन ने उन्हें गले लगा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथौड़े की आवाज सुनी तो मिला सुकुन

    आइओटीएस कंपनी के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। वह तकनीकी खराबी को दूर नहीं कर सके तो उन्होंने हथौड़े से लिफ्ट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। खट-खट की आवाज हुई तो अंदर फंसे यात्रियों को लगा कि अब दरवाजा खुलेगा। वह शांत हो गए। थोड़ी देर बाद लिफ्ट का दरवाजा खुल गया और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। 

    न कंट्रोल रूम का नंबर काम आया, न सीसीटीवी 

    लिफ्ट में फंसीं वरिष्ठ अधिवक्ता व दिल्ली के रोहिणी निवासी रुबीना जफर ने बताया कि वह दिल्ली जाने के लिए साउथ स्टेशन पर जा रही थीं। लिफ्ट बंद हुई तो उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी नंबर, हार्न देखा, लेकिन कुछ नहीं मिला। लिफ्ट में न एसी था और न ही पंखा। सीसीटीवी कैमरे में भी बचाने के लिए काफी इशारे किए लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला।

    अचानक से लिफ्ट रुक गई। उसके किसी बटन ने काम करना बंद कर दिया। अंदर सभी का दम घुट रहा था किसी तरह उन्होंने अपने भाई नबील और 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची व लिफ्ट को चालू कर नीचे उतरा और सभी को बाहर निकाला।

    यह भी पढ़ें- लापरवाही की हद पार... रैपिड स्टेशन की लिफ्ट में फंसे यात्री हो रहे थे बेहोश, रेस्क्यू करने में लग गया एक घंटा

    मेरठ साउथ स्टेशन पर बंदर ने किया यात्रियों पर हमला, वीडियो हुआ प्रसारित

    मेरठ: शनिवार को मेरठ साउथ स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बंदरों ने स्टेशन पर यात्रियों पर हमला बोला। बैग लेकर बंदर भाग गए। मेरठ साउथ स्टेशन पर यह हर दिन की बात है। जब बंदर किसी न किसी यात्री को परेशान न करते हों। प्रसारित वीडियो में बंदर एक यात्री का बैग लेकर भाग जाता है। इस बीच एक व्यक्ति वहां से गुजरता है तो उस पर भी बंदर हमले की कोशिश करता है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने प्रसारित वीडियो के बारे में अनभिज्ञता जताई है।