मेरठ का शाकिर लाया 101 लीटर जल की कांवड़, किया जलाभिषेक तो 'दुश्मन हुआ जमाना' और...
Meerut News मेरठ के कस्बा फलावदा का एक मुस्लिम युवक शाकिर भगवान आशुतोष के प्रति आस्था दिखाते हुए हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लाया। उसने शिवरात्रि पर जलाभिषेक किया। इसके बाद से लोग उसे धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। मुस्लिम युवक में भगवान आशुतोष के प्रति आस्था क्या जगी उसके समाज और मुहल्ले के लोग दुश्मन बन गए। फलावदा के उक्त मुस्लिम युवक ने हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लाकर बुधवार को भगवान शिव का जलाभिषेक किया था। अब उसे न केवल परेशान किया जा रहा है, बल्कि धमकियां भी मिल रही हैं।
दरअसल, कस्बा फलावदा के मुहल्ला होली चौक मंदवाड़ी रोड निवासी 20 वर्षीय शाकिर भोले शंकर के प्रति आस्था रख श्रावण मास की शिवरात्रि पर हरिद्वार से 101 लीटर जल की कांवड़ लाकर बुधवार को फलावदा पहुंचा और मंदिरों पर भगवान आशुतोष की पूजा-अर्चना कर शिव का जलाभिषेक किया।
शाकिर ने बताया कि वह भगवान शिव में आस्था रखता है और पिछले तीन वर्षों से भोले शंकर की पूजा करता आ रहा है। इसलिए उसने इस बार हरिद्वार से कांवड़ में 101 लीटर गंगा जल लेकर फलावदा और गड़ीना के मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाया और पूजा अर्चना की। रास्तों में शिविर संचालक व उनके सहयोगियों ने स्मृति चिन्ह देकर उसने सम्मानित भी किया। कांवड़ लाने का वीडियो इंस्टाग्राम भी वायरल हो रहा है।
स्वजन व मुहल्ले के लोग दे रहे धमकी
शाकिर ने गुरुवार को थाने पर दी तहरीर में बताया कि शिवरात्रि पर उसका कांवड़ लेकर आना उसके स्वजन व समाज के लोगों को नागवार गुजरा। अब उसे परेशान किया जा रहा है तथा मुहल्ले के लोग धमकी भी दे रहे हैं। उधर, थाना प्रभारी फलावदा दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि मामले तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।