Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : जिस मंदिर में कृष्णा बनकर रह था कासिम, वहां हिंदू जागरण मंच ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:47 PM (IST)

    Kasim Turned as Krishna in Meerut बिहार का कासिम मेरठ के एक मंदिर में पिछले एक साल से कृष्णा पुजारी नाम से रह रहा था। पिछले दिनों लोगों को जब कासिम पर शक हुआ तो इस मामले का राजफाश हुआ। उसके खिलाफ धर्म छिपाने और मंदिर के दानपात्र से चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया।

    Hero Image
    कृष्णा के नाम पर मेरठ के शिव मंदिर में रहने वाला आरोपित कासिम

    संवाद सूत्र, जागरण, लावड़ (मेरठ)। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शुक्रवार को दौराला थानाक्षेत्र के दादरी गांव स्थित शिव मंदिर में पहुंचे और धरना दिया। मंत्रोच्चार के बीच गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसी मंदिर में मुस्लिम युवक कासिम धर्म छिपाकर एक साल से पुजारी कृष्णा बनकर रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    बिहार के जिला सीतामढ़ी, थाना नानपुर स्थित कोईली रायपुर निवासी कासिम पुत्र अब्बास दादरी गांव स्थित शिव मंदिर में पिछले एक साल से कृष्णा पुजारी बनकर रह रहा था। कांवड़ यात्रा के दौरान वह ग्रामीणों से कांवड़ लाने की बात कहकर निकल गया था। दानपात्र की चाबी भी साथ ले गया और खतौली (मुजफ्फरनगर) के काली माता मंदिर में जाकर रहने लगा।

    ग्राम प्रधान प्रवीण मोतला के मुताबिक, दानपात्र में रकम कम मिलने पर पुजारी कृष्णा से आधार कार्ड मांगा, लेकिन वह नहीं दिखा सका। उसे पुलिस को सौंप दिया गया। बाद में उसके खिलाफ धर्म छिपाने और मंदिर के दानपात्र से चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।

    रासुका की मांग

    शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही संगठन कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने मंदिर के महंत अशोक कुमार शर्मा के साथ पूजा की और मंदिर में गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण कराया। सचिन सिरोही ने कहा कि ऐसे लोगों पर रासुका लगनी चाहिए। कासिम किस इरादे से मंदिर में नाम बदलकर रह रहा था, इसकी भी जांच की जानी चाहिए। मंदिरों में पुजारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी होना चाहिए। कासिम मंदिर में चप्पल पहनकर पूजा करता था। मंदिर में लोग गाड़ियों से आते थे। कासिम का इनसे संपर्क था। कासिम के तार किसी संगठन से जुड़े होने की भी जांच होनी चाहिए।

    हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि नाम बदलकर मंदिर में रहने वाला कासिम केवल महिलाओं की हस्तरेखा देखता था। आरोपित पर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

    प्रधान दादरी प्रवीन मोतला ने कहा कि हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मंदिर का शुद्धिकरण करा दिया है। सोमवार को पाठ भी कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Meerut News : दस वर्ष से कृष्णा बनकर मेरठ के शिव मंदिर में पुजारी के रूप में रहा कासिम भेजा गया जेल, पिता बिहार में मौलवी

    लगभग 20 वर्ष पहले अपना गांव छोड़कर चला गया था

    संवाद सहयोगी, जागरण, नानपुर (सीतामढ़ी)। हिंदू बनकर मेरठ के दादरी स्थित शिव मंदिर में पुजारी का काम करते गिरफ्तार सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के रायपुर गांव निवासी कासिम उर्फ काले के घर में 80 वर्षीय मां और विधवा बहन नजराना रहती हैं। पिता अब्बास की मौत हो चुकी है। घर फूंस का है। बहन नजराना ने बताया कि कासिम लगभग 20 वर्ष पहले गांव छोड़कर चला गया था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। किसी से बातचीत नहीं होती थी। हम लोगों को लग रहा था कि उसकी मौत हो गई है। समाचार पत्र से पता चला कि वह जिंदा है। उसकी शादी नहीं हुई है।