अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ा भारी, पत्नी और सास ने मिलकर पीटा; शख्स ने फांसी लगाकर दी जान
मेरठ में पत्नी और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर एक म्यूजिक सिस्टम संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मां नानी और दो मामा सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की पत्नी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके चलते घर में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। पत्नी और ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान म्यूजिक सिस्टम संचालक ने दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परतापुर पुलिस ने मृतक की बेटी की तहरीर पर मां, नानी और दो मामा सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से मवाना निवासी 40 वर्षीय जयवीर पत्नी गुड़िया, बेटी मानसी और एक बेटे के साथ परतापुर के शताब्दीनगर 4बी में किराये के मकान में रहता था। जयवीर शादी समारोह में म्यूजिक सिस्टम लगाने का कार्य करता था। जयवीर की पत्नी गुड़िया का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर दंपती के बीच अक्सर विवाद रहता था।
मृतक की बेटी मानसी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 जून की शाम को उसके पिता ने मां को फोन पर उक्त युवक से बात करते देख लिया था। जब उन्होंने विरोध किया तो मां ने उनके साथ हाथापाई कर दी थी। इसके बाद रात में गुड़िया ने अपनी मां सुनीता, भाई अंकुर व मोंटू निवासीगण भगवतपुरा और एक अज्ञात युवक को बुला लिया था। उक्त सभी ने जयवीर के साथ लात-घूसों से मारपीट की थी। इस बात को लेकर जयवीर तनाव में चल रहे थे और 27 जून की सुबह चाय पीने के बाद अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी थी।
परतापुर अपराध इंस्पेक्टर मोहनलाल का कहना है कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।