Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख का पूर्व विधायक से क्या है कनेक्शन

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:56 PM (IST)

    Meerut News एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान का संबंध एक पूर्व विधायक से पाया गया है। एसटीएफ शाहरुख की संपत्ति की जांच कर रही है। यह जानकारी मिली है कि वह पूर्व विधायक के लिए संपत्ति पर कब्जा करने का काम भी करता था। एसटीएफ पूर्व विधायक से पूछताछ कर सकती है।

    Hero Image
    शार्प शूटर शाहरुख का पूर्व विधायक से क्या है कनेक्शन

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एसटीएफ की मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार अंसारी व संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर हिस्ट्रीशीटर शाहरुख पठान का कनेक्शन मुजफ्फरनगर के एक पूर्व विधायक से सामने आया है।

    पूर्व विधायक के लिए संपत्ति पर कब्जे का काम भी शाहरुख पठान करता था। उसने 29 अगस्त 2023 को आजम के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। उक्त पासपोर्ट पर दो बार खाड़ी देशों की यात्रा भी कर चुका है। एसटीएफ फिलहाल शाहरुख की मुफ्फरनगर से लेकर देहरादून तक की संपत्ति खंगाल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख से जुड़े पूर्व विधायक से भी एसटीएफ पूछताछ कर सकती है। एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि शाहरुख पठान मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैग का शार्प शूटर था। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि वह एक पूर्व विधायक के लिए संपत्ति पर कब्जे का धंधा भी करता था।

    मुजफ्फरनगर से शाहरुख ने अजीम नाम से फर्जी पासपोर्ट भी 2023 में जारी कराया। उसके बाद खाड़ी देशों की दो यात्राएं भी की।

    एसटीएफ को देहरादून तक उसकी संपत्ति होने की जानकारी भी मिली है। मुठभेड़ के बाद शाहरुख के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी कार, मेड इन इटली 30 बोर बरेटा पिस्टल, आर्डिनेंस की 32 बोर रिवाल्वर मेड इन इंडिया, 9 एमएम देशी पिस्टल व 64 कारतूस बरामद हुए थे।

    शाहरुख ने अजीम के नाम से फर्जी पासपोर्ट तैयार कराया था। डेढ़ साल पहले बने पासपोर्ट पर किस पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट लगाई थी। उसकी भी विस्तार से जांच हो रही है।

    पासपोर्ट कांड का राजफाश करने वाले युवक का अश्लील वीडियो प्रसारित

    जासं, मेरठ। आपराधिक मुकदमों की जानकारी छिपाकर पासपोर्ट बनवाने के मामले का राजफाश करने वाले युवक की अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी गई। आरोपितों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से वीडियो बनाया। पीड़ित की तहरीर पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    ब्रह्मपुरी के एरा गार्डन निवासी शमीम चौधरी ने गत दिनों एसएसपी कार्यालय में दी शिकायत में आरोप था कि दानिश सैफी, वकार चौधरी, जुनैद सैफी और शादाब अली ने अपने मुकदमों की जानकारी छिपाकर पासपोर्ट जारी करा लिए।

    एसएसपी डा. विपिन ताडा ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए कोतवाली और नौचंदी थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने दानिश और जुनैद के पासपोर्ट निरस्तीकरण की कार्रवाई कर दी थी। वहीं वकार और शादाब के मामलों की जांच चल रही है। 

    ब्रह्मपुरी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शादाब, वकार, फैसल, साजिद शेख और वसीम अलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।