Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : जिंदगी और मौत से जूझ रहा राहुल, जीआरपी और पुलिस नाप रही सीमाएं, ट्रेन में बदमाशों ने किया था घायल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:58 PM (IST)

    Meerut News सहारनपुर के सावंतखेड़ी गांव निवासी राहुल रविवार को अपने मामा विजय पाल के घर सरधना के भामौरी गांव में आया था। सोमवार को वह गाजियाबाद दोस्त की रिश्तेदारी में जा रहा था। दोपहर को 12 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। बदमाशों ने उसे डंडा मारकर घायल कर दिया था।

    Hero Image
    जिंदगी और मौत से जूझ रहा राहुल, जीआरपी और टीपीनगर पुलिस नाप रही सीमाएं

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कैंट और परतापुर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर डंडा मार गिरोह सक्रिय हैं। उसके बाद भी सिविल पुलिस और जीआरपी बदमाशों को पकड़ नहीं पा रही हैं। सोमवार को चलती ट्रेन में डंडा मारकर बदमाशों ने राहुल को घायल कर मोबाइल एवं नकदी लूट ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर में डंडा लगने से राहुल रेलवे ट्रैक पर गिर गया था, जो कंकरखेड़ा के लक्ष्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं, उसके बाद भी जीआरपी और टीपीनगर पुलिस सीमाएं नाप रही हैं। दूसरा दिन बीतने के बाद भी लूट और जानलेवा हमले का मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में डंडा मार गिरोह को पकड़ने की उम्मीद किया जाना बेईमानी होगी।

    सहारनपुर के बड़गांव थाने के सावंतखेड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय राहुल रविवार को अपने मामा विजय पाल के घर सरधना के भामौरी गांव आया था। सोमवार को राहुल गाजियाबाद अपने दोस्त की रिश्तेदारी में जा रहा था। दोपहर को 12 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। इसी बीच गेट पर खड़ा राहुल मोबाइल पर बात कर रहा था।

    टीपीनगर थाना क्षेत्र में मंडी चौकी एरिया से गुजरते समय ट्रैक पर डंडा मार गिरोह ने चलती ट्रेन में राहुल का मोबाइल गिराने के लिए हाथ पर डंडे से वार किया। डंडा हाथ के बजाय राहुल के सिर में लग गया। उसके बाद राहुल चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। डंडा मार गिरोह के सदस्य राहुल का मोबाइल और जेब से नकदी निकालकर फरार हो गए।

    राहुल को स्वजन ने कंकरखेड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोट लगने पर राहुल जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। उसके बाद भी टीपीनगर पुलिस और जीआरपी ने बदमाशों को पकड़ना तो दूर मुकदमा दर्ज तक नहीं किया गया, जबकि डंडा मार गिरोह रेलवे ट्रैक पर पूरी तरह सक्रिय है।

    उसके बावजूद भी टीपीनगर थाना और जीआरपी घटना स्थल को लेकर सीमाएं नाप रही है। टीपीनगर पुलिस अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज कर चुकी है। तब भी लूट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। हालांकि रेलवे ट्रैक का एरिया जीआरपी की सीमाओं में आता है। तब भी जीआरपी उक्त घटना को लेकर सक्रिय नहीं है। एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।