Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Meerut : स्कूटी पर सवार थे तीन किशोर, रोडवेज बस की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:55 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के गंगानगर के कसेरु बक्सर निवासी अजीम दो दोस्तों के साथ स्कूटी से खेतों से लौट रहा था। किला परीक्षिगढ़ रोड पर एक रोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें 14 वर्षीय किशोर अजीम की मौत हो गई और दोनों दोस्त घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।

    Hero Image
    रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। किला परीक्षिगढ़ रोड पर बीएनजी स्कूल के निकट सामने से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गई। स्कूटी सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। किशोर दोस्तों के संग अपने खेतों से घूमकर वापस घर जा रहा था। चालक व परिचालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर के माता-पिता गए हैं श्रीनगर

    गंगानगर के कसेरु बक्सर निवासी महराज पत्नी अंजुम, 14 वर्षीय बेटे अजीम, उजफा और बेटी आदिबा के साथ रहते हैं। महराज की गंगानगर में प्लाईवुड की दुकान है। शुक्रवार शाम को महराज अपनी पत्नी अंजुम के साथ श्रीनगर घूमने गए है। शनिवार दोपहर को महराज का बेटा अजीम गांव निवासी दो सगे भाइयों 16 वर्षीय अमान, 14 वर्षीय दिशान पुत्रगण फारुक के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव औरंगाबाद स्थित अपने खेतों में घूमने गया था।

    कोटद्वार की तरफ से आ रही थी बस

    शाम करीब चार बजे वह तीनों स्कूटी से वापस घर जा रहे थे। जब वह बीएनजी स्कूल के सामने पहुंचे तो दूसरी साइड में गांव निवासी मुसीर दिखाई दिया। अजीम ने स्कूटी को अचानक दूसरी साइड में मोड दिया। इसी दौरान कोटद्वार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही अजीम का ताऊ साहिद व अन्य किशोरों के स्वजन घटना स्थल पर पहुंचे।

    स्वजन को घायलों को आइआइएमटी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टर ने अजीम को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन तीनों को धनवंतरी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां भी डाक्टरों ने अजीम को मृत घोषित कर दिया। अमान और दिशान की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें भर्ती कर लिया गया। घटना की जानकारी पर भावनपुर पुलिस ने धनवंतरी अस्पताल पहुंची और अजीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।

    थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि बस को कब्जे में ले लिया है। अभी तक इस संबंध में कोई

    तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर बस चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    अजीम के ताऊ साहिद ने बताया कि अजीम की मौत की खबर उसके पिता महराज को दे दी है। वे श्रीनगर से चल दिए है। वहीं, चिकित्सकों ने दिशान की हालत स्थिर बताई है।

    किशोर पुलिस के सामने दौड़ा रहे वाहन

    कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस जगह-जगह तैनात है। अधिकारी भी लगातार गश्त कर रहे हैं। बावजूद इसके किशोर पुलिस के सामने ही वाहन दौड़ा रहे है। अजीम अपने दोस्तों के साथ स्कूटी लेकर गंगानगर पुलिस चौकी के सामने से निकला। वहीं, डिवाइडर मोड़ पर भी पुलिस तैनात रहती है। तीनों किशोर स्कूटी लेकर वहां से भी निकल गए। पुलिस ने कहीं भी इन्हें रोकने की जरूरत तक नहीं समझी। अगर पुलिस अलर्ट होती तो शायद हादसा ना होता। राहगीरों के अनुसार स्कूटी सवार किशोरों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।

    comedy show banner
    comedy show banner