Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut news : चोर समझकर युवक को बंधक बनाया, लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    Meerut news मेरठ के लिसाड़ी गेट में भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला। किन्नरों ने पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    चोर समझ युवक को बंधक बनाकर पीट-पीटकर हत्या (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन कालोनी में शनिवार देर रात युवक को चोर समझकर लोगों ने पकड़ लिया। उसे बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहां रहने वाले किन्नरों ने पुलिस पर गश्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। कुछ किन्नर पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया। मारे गए युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौकीन गार्डन निवासी किन्नर अंजलि ने बताया कि कालोनी में आए दिन चोरी हो रही है। कई बार थाना प्रभारी से गश्त बढ़ाने का आग्रह किया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। किन्नर ने बताया कि रविवार देर रात 3:30 बजे 30 वर्षीय संदिग्ध युवक गली में घूम रहा था। युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास छुरी मिली।

    पूछताछ में वह मुहल्ले में आने और छुरी रखने का कारण नहीं बता सका। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसे बंधक बना लिया और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। किन्नर ने मामले की जानकारी डायल 112 पर दी। पुलिस युवक को जिला अस्पताल ले जा रही थी लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। कालोनी के लोगों ने पुलिस पर रात्रि गश्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

    पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराते हुए गली में लगे सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनस, कालू और सावेज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    पुलिस ने लाठी फटकार कर किन्नरों व भीड़ को खदेड़ा

    हिरासत में लिए गए युवकों को छुड़ाने के लिए किन्नर पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और हंगामा कर दिया। पुलिस किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंची तो किन्नर अंजलि, सीमा और हिना कालोनी के लोगों को लेकर थाने पहुंचे और वहां भी हंगामा किया। कुछ ने कपड़े खोलने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठी फटकार कर किन्नरों सहित भीड़ को थाने से खदेड़ दिया।

    सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार कहना है कि शौकीन गार्डन में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की तरफ से अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।