Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: आबूलेन के शोरूम में काम करने वाली युवती से शर्मनाक हरकत पर भड़का परिवार, आरोपित को सबक सीखाने का फैसला और...

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:00 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के आबूलेन स्थित एक गारमेंट्स शोरूम में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती के स्वजन आरोपित युवक को सबक सीखाने शोरूम पर पहुंच गए। एक अन्य घटना में गंगानगर में घर पर पहुंचकर एक युवक ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    शोरूम में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। आबूलेन स्थित एक गारमेंट्स के शोरूम में काम करने वाली युवती से साथ में काम कर रहे युवक ने छेड़छाड़ कर दी। युवती ने इसकी जानकारी अपने स्वजन को दी। रविवार रात में युवती के स्वजन आरोपित को पीटने शोरूम पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के स्वजन को आरोपित के खिलाफ तहरीर देने की बात कहकर मामला शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार थाना क्षेत्र में आबूलेन स्थित गारमेंट्स शोरूम में एक युवती काम करती है। वहीं, पर एक युवक भी कार्य करता है। युवती के स्वजन ने बताया कि आरोपित युवक उनकी बेटी को आए दिन परेशान करता है और दोस्ती करने का दबाव बना रहा है।

    युवती ने रविवार को इसकी जानकारी अपने स्वजन को दी। रात को स्वजन आरोपित को पीटने के लिए शोरूम पहुंच गए। युवती के स्वजन को देख आरोपित शोरूम के अंदर ही छिप गया। जिसके बाद उन्होंने वहां हंगामा कर दिया।

    सूचना मिलते ही आबूलेन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराते हुए पीड़ित स्वजन को आरोपित के खिलाफ तहरीर देने की बात कही। इसके बाद पीड़ित स्वजन ने आरोपित के खिलाफ सदर बाजार थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी मुकेश शर्मा का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

    घर पहुंचा युवक, महिलाओं से की बदसलूकी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गंगानगर निवासी मुकुल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिन पहले दक्ष नामक युवक स्कोर्पियो लेकर उनके घर पहुंचा। आरोपित ने उनके घर की घंटी बजाते हुए महिलाओं के साथ गाली-गलौज की। आसपास के लोगों ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की तो उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

    इसके बाद आरोपित ने फोन पर मुकुल को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने बताया कि आरोपित अप्रैल में भी उनके साथ ऐसी हरकत की थी। उस समय लिखित में समझौता हो गया था। थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।