Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : मेरठ पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़, गोली लगने से 25 हजारी घायल, चार गिरफ्तार, छह फरार

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:46 PM (IST)

    Encounter in Meerut मेरठ में लोहियानगर पुलिस और स्वाट टीम की गो तस्करों से मुठभेड़ में एक 25 हजारी गोतस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल समेत चार गोतस्करों को गिरफ्तार किया जबकि छह फरार हो गए। घायल गोतस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    मेरठ पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़, गोली लगने से 25 हजारी घायल

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लोहियानगर पुलिस और स्वाट टीम की शनिवार को गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई l मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजारी एक गोतस्कर घायल हो गया l इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर घायल सहित चार गोतस्करों को दबोच लिया, जबकि छह गोतस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके से पुलिस ने एक जिन्दा गाय व गोकशी करने के उपकरण व एक तमंचा बरामद किया है l

    पुलिस के अनुसार शनिवार की अलसुबह थाना पुलिस व स्वाट टीम गश्त कर रही थी l टीम जब पीपलीखेड़ा गांव के जंगल में पहुंची तो उन्हें कुछ लोगों के हलचल करने की आशंका हुई l

    पुलिस टीम ने लोगों की घेराबंदी की तो एक गोतस्कर ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की एक गोली गोतस्कर के पैर में जा लगी l

    वहीं पुलिस ने तीन गोतस्करों को दबोच लिया। घायल गोतस्कर की पहचान 25 हजारी रफीक पुत्र इलियास निवासी पिपलीखेड़ा के रूप में हुई l वहीं उसके साथी इरफान पुत्र अली जान, फैजान पुत्र सगीर व एहसान पुत्र इब्राहीम निवासीगण पीपली खेडा था l घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

    वहीं इनके साथी वसीम पुत्र हपडों, सगीर पुत्र गनी, फरदीन पुत्र सगीर, रमजानी पुत्र अल्ला मोहर, कलुआ पुत्र ननुआ और जाहिद पुत्र मोबिन निवासीगण पीपलीखेडा थाना लोहियानगर फरार हो गए। इनके साथी वहीं इनके साथी वसीम पुत्र हपडों, सगीर पुत्र गनी, फरदीन पुत्र सगीर, रमजानी पुत्र अल्ला मोहर, कलुआ पुत्र ननुआ और जाहिद पुत्र मोबिन निवासीगण पीपलीखेडा थाना लोहियानगर फरार हो गए।