मेरठ में नामी ब्रांड के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली हेयर रिमूवर व टायलेट क्लीनर, स्टोर पर छापेमारी, खेप बरामद
Meerut News मेरठ पहुंचे एक कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ परीक्षितगढ़ के एक जनरल स्टोर पर छापा मारा। छापे में भारी मात्रा में नकली वीट हेयर रिमूवर और हार्पिक टॉयलेट क्लीनर बरामद हुआ। कंपनी को नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। स्टोर संचालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।

जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। हेयर रिमूव नहीं हो रहे और टायलेट भी साफ नहीं हो रहा तो समझो यह प्रोडक्ट नकली है। गुरुवार को कंपनी द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों ने पुलिस की मौजूदगी में कस्बा परीक्षितगढ़ स्थित जनरल स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली वीट हेयर रिमूवल और हार्पिक टायलेट क्लीनर पकड़ा। उक्त मामले में थाने पर तहरीर दी है।
वीट हेयर रिमूवर क्रीम व हार्पिक टायलेट क्लीनर बनाने वाली रेकिट बेंकिजर कंपनी को कुछ दिनों पहले परीक्षितगढ़ कस्बे में नकली वीट हेयर रिमूवर क्रीम और हार्पिक बेचे जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। जिस पर कंपनी द्वारा समिता लीगल कंपनी नोएडा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। गुरुवार को समिता कंपनी के मैनेजर तौकीर चौधरी अन्य कर्मचारियों के साथ कस्बा परीक्षितगढ़ के शिव चौक स्थित संगम जनरल स्टोर पर छापेमारी की। जिसमें वीट क्रीम के 720 पायरेसी बाक्स मिले, जबकि हार्पिक के 142 बाक्स पकड़े। उक्त माल को जब्त कर ले गए। वहीं, स्टोर संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
डूडा पर आरोप, अपात्र लोगों को बांटे जा रहे आवास
जासं, मेरठ। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अपर नगर आयुक्त का घेराव किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि डूडा उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो इसके पात्र नहीं है। अपात्र लोगों को आवास नहीं दिए जा रहे हैं।
अपर नगर आयुक्त से मांग की गई है कि डूडा विभाग आवास जारी करने से पहले पात्र लोगों की सूची को समाचार पत्रों में देकर सार्वजनिक करें। इसके बाद ही आवासों का आवंटन किया जाए। अपर नगर आयुक्त शरद पाल ने बताया कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। डूडा विभाग के अधिकारियों को आरोप से अवगत करा दिया है।
दुकान मालिक पर किराएदार का सामान चोरी करने का आरोप
जासं, मेरठ। गाजियाबाद के ओल्ड कोटगांव निवासी रवि कुमार ने बताया उसने वैभव से दुकान किराए पर ली थी। 30 जून को वह दुकान पर आया तो वहां से एसी, इन्वर्टर व अन्य सामान गायब था। आसपास के लोगों ने बताया दुकान मालिक यह सामान ले गया है।
रवि ने परतापुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। वैभव को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सामान घर ले जाने और वापस देने को कहा। काफी प्रयास के बाद भी वैभव व उसका भाई गौरव सामान वापस नहीं कर रहे हैं। रवि ने थाना परतापुर पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने व कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।