Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ और बिजनौर के लोगों का 40 साल का इंतजार खत्म, मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर नई रेल लाइन का फाइनल सर्वे स्वीकृत

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:10 PM (IST)

    Meerut News मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी मिल गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। नई रेल लाइन की डीपीआर की तैयारी शुरू हो चुकी है। मेरठ के दौराला से मवाना हस्तिनापुर होते हुए 62.5 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिजनौर तक जाएगी।

    Hero Image
    मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर नई रेल लाइन का फाइनल सर्वे स्वीकृत (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ और बिजनौर की जनता की 40 साल पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत हो गया है। यह जानकारी संसद सत्र के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल के एक सवाल के जवाब में दी। बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने भी यह मामला 12 मार्च 2025 को संसद में उठाया था। इसके लिए सांसद चंदन सिंह चौहान ने रेल मंत्री को पत्र भी लिखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही शुरू होगा मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

    बुधवार को लोकसभा में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मेरठ-हापुड़ लोस सीट से भाजपा सांसद अरुण गोविल के एक सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी जल्द ही शुरू होगा। मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर लगभग 63.5 किलोमीटर की नई रेल लाइन का निर्माण भी जल्द होगा। इसके लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति मिल चुकी है।

    मेरठ से हापुड़ तक 14 ट्रेनों का वर्तमान में संचालन हो रहा

    वैष्णव ने बताया कि मेरठ से हापुड़ तक 14 ट्रेनों का वर्तमान में संचालन हो रहा है। जबकि हापुड़ से बिजनौर के लिए चार ट्रेन सेवाएं हैं। वर्तमान में मेरठ से बिजनौर जाने वाले यात्री हापुड़ से ट्रेन बदलते हैं। नई रेल लाइन बिछने के बाद मेरठ, दौराला, हस्तिनापुर के लोग सीधे बिजनौर जा सकेंगे। इस नई रेल लाइन की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) की तैयारी शुरू कर दी गई है। वैष्णव ने बताया कि परियोजना को स्वीकृति देने से पहले नीति आयोग, वित्त मंत्रालय, राज्य सरकार जैसी संस्थाओं से परामर्श लेना जरूरी होता है।

    महाभारत काल से हस्तिनापुर का संबंध

    हस्तिनापुर में नई रेलवे लाइन बिछाने और स्टेशन बनाने की मांग की थी। हस्तिनापुर में जैन धर्म का तीर्थ स्थल है। महाभारत काल से भी इसका संबंध है। रेल मंत्री के मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर तक रेलवे लाइन के सर्वे की घोषणा के बाद लगभग 65 किलोमीटर तक रेलवे लाइन बिछाने की उम्मीदों को धरातल पर उतरने की संभावना जगी है।

    वर्ष 2011 में जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थी तो रेल बजट में 190 नई रेल लाइन में यह प्रोजेक्ट शामिल था। वर्ष 2017 के बजट में 398 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए 662 करोड़ का बजट भी स्वीकृत हुआ था, लेकिन बाद में देवबंद और रुड़की को प्राथमिकता दे दी गई। दौराला से बिजनौर तक 12 स्टेशन बनाने की योजना थी।

    दौराला से पानीपत के लिए भी रेलवे लाइन जाएगी। ऐसे में दौराला एक बड़े स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा। दौराला से मवाना, हस्तिनापुर होते हुए 62.5 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिजनौर तक जाएगी। इससे पश्चिम उप्र के जिले आपस में जुड़ जाएंगे। बड़ी आबादी को रेल सुविधाओं का फायदा मिलेगा।