Meerut: मुर्गा चोरी के शक में आग बबूला मीट कारोबारी ने कर्मचारियों को बेल्ट से पीटा, सेलरी भी नहीं दी, वीडियो वायरल
Meerut News मेरठ में एक मीट कारोबारी ने मुर्गा चोरी के शक में दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा। 51 सेकंड का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपित शानू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारियों का आरोप है कि तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली थी और मांगने पर मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। एक मीट कारोबारी ने दो कर्मचारियों पर मुर्गा चोरी का आरोप लगा कमरे में बंधक बनाकर उनकी बेल्ट से पिटाई कर दी। पिटाई का यह 51 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मीट कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि कारोबारी ने तनख्वाह मांगने पर मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी शानू कुरैशी की पिलोखड़ी मंडी में मीट की दुकान है। कुछ दिन पहले शानू कुरैशी के दुकान से कुछ मुर्गे चोरी हो गए थे। कारोबारी ने अपने कर्मचारी साजिद व समीर पर मुर्गे चोरी की आशंका जताते हुए उन्हें अपने घर पर बुलाया और बैठक में बंधक बना लिया। कर्मचारियों से मुर्गे चोरी के बारे में पूछताछ करते हुए कारोबारी ने बेल्टों से उनकी पिटाई शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में बैठक ने तीन-चार लोग भी बैठे हुए नजर आ रहे है। साजिद और समीर ने कारोबारी पर तीन महीने से तनख्वाह नहीं देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब उन्होंने तनख्वाह मांगी तो कारोबारी ने उनके साथ मारपीट की है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि वीडियो के आधार पर पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर मीट कारोबारी शानू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित कर्मचारियों ने अभी तक इस संबंध में तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बताया जाता है कि कारोबारी के भाई सोफियान ने पिटाई का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। उधर, जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।