Meerut News:भांजी से निकाह की जिद पर अड़ा मामा, दबाव बनाने को कर्ज पर ब्याज बढ़ाकर निकाल दिए दो लाख बकाया
Meerut News मेरठ के कस्बा मुंडाली से खबर है कि एक युवक ब्याज पर दिए पैसे वापस न मिलने पर रिश्ते में भांजी से निकाह करने पर अड़ा है। पीड़िता ने किठौर सीओ से की शिकायत में बताया कि आरोपित ने ब्याज बढ़ाकर दो लाख रुपये बकाया बता दिए और अब निकाह की धमकी दे रहा है।

संवाद सूत्र, जागरण, मुंडाली (मेरठ): ब्याज पर दिया पैसा अदा न करने पर एक युवक अपनी रिश्ते की बहन की बेटी से निकाह करने की जिद पर अड़ा है। पीड़ित ने सीओ किठौर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
किठौर सर्किल क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला एक दंपती शनिवार को मऊखास स्थित सीओ किठौर कार्यालय पर पहुंचा, जहां पति के साथ पहुंची महिला ने सीओ को बताया कि आरोपित युवक उसका रिश्ते में भाई लगता है। वे उसका मौसेरा भाई है, जो ब्याज पर पैसा देने का काम करता है। कई माह पूर्व उसने परेशानी में आरोपित से 80 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। जिन्हें वह लौटा चुकी है, लेकिन आरोप है कि आरोपित ने ब्याज दर बढ़कर पैसे जोड़ दिए, और उस पर अब दो लाख रुपया बकाया बता रहा है। इसके अलावा आरोपित उसकी बेटी से निकाह करने की जिद कर रहा है। जबकि आरोपित शादीशुदा और उम्रदराज व्यक्ति है।
पीड़िता की बेटी एमए की छात्रा है। रिश्ते में वह उसकी भांजी लगती है। पीड़िता ने सीओ को बताया कि उसने आरोपी की शिकायत उसके स्वजन से कर दी। जिसके बाद आरोपी भड़क गया। वह कई युवकों को लेकर उनके घर पहुंचा और दंपति के साथ मारपीट कर दी। आरोपित ने धमकी दी है कि अगर उसका निकाह उसने अपनी लड़की से नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित थाना पुलिस से शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाए उसे टरका दिया। जिसके बाद दंपती ने सीओ से कार्रवाई की मांग की है। सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि मामले में थाना पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
किशोरी से की मारपीट, अपहरण के प्रयास का भी आरोप : सरधना थाना क्षेत्र के गांव महादेव में शुक्रवार शाम एक किशोरी से मारपीट और अपहरण के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने थाने में एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उनकी नाबालिग पुत्री गांव के बाहरी छोर पर प्लाट में गोबर डालकर बुग्गी से घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपित कार लेकर आए और जानबूझकर टक्कर मार दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज व मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद आरोपित किशोरी का अपहरण कर अपने घर ले गए। पीड़िता किसी तरह छूटकर अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी स्वजन को दी। पुलिस ने तहरीर पर जांच का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।