Meerut : फेसबुक पर हुई दोस्ती महिला को पड़ी भारी, बिना बताए घर पहुंच गया मनचला, मां-बेटे पर बोल दिया हमला
Meerut News फेसबुक पर दोस्ती के बाद मनचला बिना बुलाए उसके घर पहुंच गया। विरोध करने पर उसने महिला और उसके बेटे से मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए जिसके बाद आरोपित धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती होने के बाद मनचला बिना बताए उसके घर पहुंच गया। महिला और उसके बेटे ने विरोध किया तो मनचले ने उनके साथ मारपीट कर दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपित भुगत लेने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
रेलवे रोड थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी ने फेसबुक पर अपनी आइडी बना रखी है। कुछ दिन पहले उनकी आइडी पर दिग्विजय निवासी थाना भावनपुर की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई तो पत्नी ने उसे स्वीकार कर ली।
मंगलवार शाम को दिग्विजय उनके घर आ गया। महिला के 10 वर्षीय बेटे ने उसे घर के अंदर आने से रोका तो वह जबरदस्ती घुसने लगा। कहासुनी होने पर महिला वहां पहुंच गई और उसने भी विरोध कर दिया। जिसके बाद आरोपित ने मां-बेटे से मारपीट कर दी।
शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। आरोपित खुद के पकड़े जाने के डर से मां-बेटे को भुगत लेने की धमकी देकर भाग गया। थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसके गिरफ्तार किया जाएगा।
घर में अकेली किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, हत्या की धमकी
जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक ने पड़ोसी की 13 वर्षीय बेटी को घर में अकेली देख दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपित शिकायत करने पर हत्या की धमकी देकर भाग गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार शाम को वह अपने काम पर गया हुआ था। उसकी पत्नी अपनी मां के पास गई हुई थी। इस दौरान उसकी 13 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि इसी दौरान गली में ही रहने वाला एक युवक उनके घर में घुस गया और बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका मुंह दबाकर कमरे में ले जाने लगा।
बेटी ने विरोध करते हुए किसी तरह शोर मचाया तो आरोपित वहां भाग निकला। आरोपित जाते हुए शिकायत करने पर बेटी को हत्या करने की धमकी देकर गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर मिली है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।