मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की पहली मेरिट जारी, अनन्या श्रीवास्तव सबसे आगे, यहां पढ़ें जरूरी जानकारी
Meerut News मेरठ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में पहले सत्र के लिए मेरिट सूची जारी हो गई है। बीपीईएस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अनन्या श्रीवास्तव ने 116 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट सूची उपलब्ध है। चयनित अभ्यर्थियों को 26 और 27 अगस्त को प्रवेश लेना होगा जिसके लिए उन्हें 7000 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में पहले सत्र में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी कर दी गई है। पहले सत्र में बीपीईएस यानी बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने सोमवार को मेरिट जारी कर दी है। इसमें सीधे प्रवेश के लिए चयनित पांच अभ्यर्थियों में से अनन्या श्रीवास्तव सर्वाधिक 116 अंक पाकर मेरिट सूची में हर अभ्यर्थी से आगे हैं। मेरिट में सीधे प्रवेश में पांच, सामान्य गैर आरक्षित वर्ग में 26, ओबीसी में 13, एससी-एसटी में 11 और ईडब्ल्यूएस वर्ग में चार अभ्यर्थियों को सूची में शामिल किया गाय है। ईडब्ल्यूएस में एक सीट रिक्त है।
खेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://sportsuniup.com पर अभ्यर्थी मेरिट देख सकते हैं। मेरिट के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। कुलपति मेजर जनरल रि. दीप अहलावत के अनुसार प्रवेश लेने में अभ्यर्थी समय का अनुपालन करें। पहली मेरिट में प्रवेश की समय सीमा के बाद विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी मेरिट जारी की जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए यह हैं महत्वपूर्ण निर्देश
- सभी प्रवेश अनंतिम (प्रोविजनल) हैं। इंटरमीडिएट और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में आवश्यक अंकों की पात्रता एवं मूल अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत ही मान्य होंगे।
- मेरिट सूची तैयार करते समय पूर्ण सावधानी बरती गई है, फिर भी किसी भी स्तर पर यदि कोई त्रुटि या आपत्ति पाई जाती है तो प्रवेश समिति उसे संशोधित करने का अधिकार रखती है।
- विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण का दावा केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों से ही स्वीकार किया जाएगा।
- नीचे दिए गए अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का प्रवेश 26-08-2025 को सुबह 10 बजे से आरंभ होंगे और 27 अगस्त को शाम पांच बजे तक चलेंगे।
- प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को प्रथम सेमेस्टर की 7,000 रुपये शुल्क राशि (आनलाइन या नकद) जमा करनी होगी।
इन कागजात के साथ उनकी एक-एक छायाप्रति लाना अनिवार्य है
- 10वीं और 12वीं की अंकतालिक
- प्रवासन यानी माइग्रेशन प्रमाणपत्र
- अंतिम विद्यालय या संस्थान से प्राप्त चरित्र प्रमाणपत्र
- स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (टीसी)
- उत्तर प्रदेश निवास प्रमाणपत्र (डोमिसाइल)
- जाति या वर्ग प्रमाणपत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाणपत्र 2025-26
- दिव्यांगजन के लिए प्रमाणपत्र
- भूतपूर्व सैनिक या स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमाणपत्र
- खेल प्रमाणपत्र
- एंटी-रैगिंग शपथपत्र (छात्र व अभिभावक द्वारा)
- गैप-ईयर के लिए शपथपत्र
- पासपोर्ट आकार के दो नवीनतम फोटोग्राफ
यह रहेगा मेरिट व प्रवेश का कार्यक्रम
पहली मेरिट सूची : 25 अगस्त
पहली मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 27 अगस्त
दूसरी मेरिट सूची : 28 अगस्त
पहले सत्र 2025-26 का शुभारंभ : 29 अगस्त खेल दिवस
दूसरी मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 30 अगस्त
अभ्यर्थियों के पहुंचने पर रिक्त सीटों पर प्रवेश की अंतिम तिथि : 01 सितंबर
अंतिम मेरिट सूची : 02 सितंबर
अंतिम मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 03-04 सितंबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।