Meerut Weather Update: अब मेरठ में बरसेगा झमाझम पानी, मौसम विभाग ने कर दी ये भविष्यवाणी
मेरठ में अगले दो दिनों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है जबकि उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को मेरठ में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे उमस बढ़ गई। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश की संभावना कम है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। जनपद में आगामी दो दिन तीन हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने उत्तराखंड में कई स्थानों पर भारी बरसात का अंदेशा जताया है। सोमवार को दिन में एक दो बार हल्की बूंदाबांदी हुई।
बादल छाए रहे। उमस भरी गर्मी से कांवड़ लेकर गंतव्य की ओर बढ़ते जा रहे शिवभक्त पसीने से तरबतर दिखे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि 22 और 23 को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। अच्छी बरसात के आसार बहुत कम हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।