Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Weather Update: अब मेरठ में बरसेगा झमाझम पानी, मौसम विभाग ने कर दी ये भविष्यवाणी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:51 PM (IST)

    मेरठ में अगले दो दिनों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है जबकि उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को मेरठ में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे उमस बढ़ गई। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश की संभावना कम है।

    Hero Image
    आगामी दो दिन हल्की बरसात की संभावना

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जनपद में आगामी दो दिन तीन हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने उत्तराखंड में कई स्थानों पर भारी बरसात का अंदेशा जताया है। सोमवार को दिन में एक दो बार हल्की बूंदाबांदी हुई।

    बादल छाए रहे। उमस भरी गर्मी से कांवड़ लेकर गंतव्य की ओर बढ़ते जा रहे शिवभक्त पसीने से तरबतर दिखे।

    सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि 22 और 23 को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। अच्छी बरसात के आसार बहुत कम हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra: खराब मौसम में भी नहीं थमे बाबा अमरनाथ के भक्तों के पांव, बारिश के बीच 3536 श्रद्धालुओं का 20वां जत्था रवाना

    comedy show banner
    comedy show banner