Meerut News : छात्रा का मोबाइल चोरी, थाने में SSI के सवालों पर रो पड़ी पीड़िता, बिना तहरीर दिए लौटी
Meerut News पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने मंगलवार को पुलिस लाइन में रिक्रूटों से पुलिस के दस संकल्प के बारे में जानकारी मांगी थी। पहला ही संकल्प था कि अपराध और अपराधियों के प्रति शून्य सहिष्णुता। शायद सदर बाजार पुलिस संकल्प के बारे में अनभिज्ञ है। यही कारण है कि छात्रा का मोबाइल चोरी होने के बाद भी उसकी तहरीर नहीं ली गई।

जागरण संवाददाता, मेरठ : आटो में सवार होकर लेडी गिरोह लगातार वारदात कर रहा है। उसके बाद भी पुलिस उक्त गिरोह को पकड़ नहीं पा रही है। बुधवार को लेडी गिरोह ने बीकाम की छात्रा का मोबाइल उड़ा दिया। शिकायत के लिए सदर बाजार पहुंची छात्रा से एसएसआइ ने किसी शिक्षक से भी ज्यादा सवाल किए। उसके बाद भी तहरीर के संग आधार कार्ड मांग लिया। तब छात्रा थाने में ही रो पड़ी और तहरीर लेकर वापस लौट गई।
यह है मामला
सदर बाजार के गंज बाजार निवासी तनीषा पुत्री सुभाष आरजी डिग्री कालेज से बीकाम कर रही है। तनीषा अपनी सहेली के साथ बुधवार की सुबह 11 बजे मेट्रो प्लाजा से भैंसाली बस स्टैंड तक आटो में सवार हुई थी। आटो में पहले से ही लेडी गिरोह बैठा हुआ था।
भैंसाली बस स्टैंड तक ही तनीषा का मोबाइल उड़ा दिया गया। मोबाइल उड़ाने के बाद लेडी गिरोह की सदस्य आटो से उतर गई थी। मोबाइल चोरी हो जाने के बाद तनीषा अपनी सहेली के संग सीधे सदर बाजार थाने पहुंची। वहां पर मौजूद एसएसआइ को तनीषा ने तहरीर दी।
उसके बाद एसएसआइ ने तनीषा पर इतने सवाल दागे। उसके बाद तहरीर के संग आधार कार्ड देने की बात कहकर लौटा दिया। उसके बाद तनीषा थाना परिसर में ही रोड पड़ी। थाना प्रभारी मुनेश शर्मा ने बताया कि वह उस समय डीजे संचालकों को नोटिस दे रहे थे। छात्रा उस समय थाने आई थी। छात्रा से तहरीर लेकर लेडी गिरोह के सदस्य और आटो संचालक को जल्द ही पकड़ा जाएगा।
छात्राओं को टार्गेट बना रहा मोबाइल गिरोह
सोमवार को कोतवाली में बर्फखाना के पास बीबीए की छात्रा से मोबाइल लूट लिया। आरजी कालेज की छात्रा से भी इसी दिन पर्स लूट लिया। उसके बाद सदर बाजार में बीकांम की छात्रा का मोबाइल उड़ाया गया। लगातार छात्राओं को ही बदमाश टार्गेट कर रहे है। उनके मोबाइल और पर्स लूट और चोरी किए जा रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।