Kargil Vijay Diwas: बलिदानियों को नमन, वीर नारियों का सम्मान, मेरठ में पाइन डिविजन वार मेमोरियल पर दी श्रद्धांजलि
Meerut News कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बलिदानियों के अदम्य साहस और शौर्य को याद किया गया। पश्चिमी यूपी सब एरिया मुख्यालय ने पाइन डिवीजन वार मेमोरियल पर विजय दिवस समारोह का आयोजन हुआ। मेजर जनरल सुमित राणा के नेतृत्व में छावनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जागरण संवाददाता, मेरठ। भारतीय सेना की ओर से कारगिल में चलाए गए आपरेशन विजय पर हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस विजय दिवस के मौके पर देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर बलिदानियों को सेना नमन करती है। इसी कड़ी में पश्चिमी यूपी सब एरिया मुख्यालय की ओर से शनिवार को पाइन डिवीजन वार मेमोरियल पर विजय दिवस समारोह आयोजित किया गया।
देश भक्ति से ओतप्रोत सैन्य धुन के माहौल में छावनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वार मेमोरियल पर पुष्प कुछ चढ़कर वीर बलिदानियों को नमन किया। वहीं दूसरी ओर वीरों के बलिदान के पीछे छूटी जिंदगियां यानी वीर नारियों को सम्मानित करते हुए देश की रक्षा, सुरक्षा और विकास में योगदान देने के लिए उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट किया।
जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल सुमित राणा की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम
पश्चिमी यूपी सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल सुमित राणा की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में छावनी के अन्य अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। छावनी स्थित चार्जिंग रैम डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल संदीप पुरी, बेस वर्कशाप ग्रुप के कमांडर मेजर जनरल ललित कपूर, पाइन डिविजन के कार्यवाहक जीओसी ब्रिगेडियर सुधीर केपी, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे सहित छावनी के प्रमुख सैन्य मुख्यलियों में कार्यरत सैन्य अधिकारियों, जवानों व पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मेरठ जिले से बलिदान हुए वीर सैनिक
सैन्य अधिकारियों ने कहा कि 26 वर्ष पहले कारगिल युद्ध के 'आपरेशन विजय' के दौरान मिली विजय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बलिदान हुए वीर सैनिक मेजर मनोज तलवार, हवलदार यशवीर सिंह, (वीर चक्र), सैपर सतीश कुमार (सेना मेडल), सिपाही जुबैर अहमद (सेना मेडल), लांस नायक सतपाल सिंह (सेना मेडल), सिपाही योगेन्द्र सिंह (सेना मेडल) और सिपाही दीपक कुमार ने भी देश के प्रति अपने प्राणों का बलिदान देकर जिले और देश की गरिमा बढ़ाई जिसके लिए उनको मरणोपरांत अदम्य साहस और शौर्य को देखते हुए अलंकृत किया गया।
विजय दिवस समारोह में सम्मानित वीर नारियों बबीता देवी, उर्मिला, बबीता और विमलेश देवी को प्रोत्साहन राशि दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।